आखिर भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है?
Newstracklive Hindi September 22, 2024 07:42 AM

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है? जवाब 1 - बता दें कि भारत रत्न पुरस्कार पर सूर्य की आकृति बनी हुई है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर बल्ब का आविष्कार किस देश में हुआ था? जवाब 2 - बता दें कि बल्ब का अविष्कार अमेरिका में थॉमस अल्वा एडीसन द्वारा किया गया था.

सवाल 3 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है? जवाब 3 - दरअसल, शेरनी वो जीव है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है.

सवाल 4 - बताएं आखिर पूरी दुनिया में किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं? जवाब 4 - बता दें कि स्पेन (Spain) वो देश है, जहां के लोग सांड से लड़ते हैं. यह एक तरह का खेल है, जो स्पेन का राष्ट्रीय खेल भी है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?  जवाब 5 - दरअसल, काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की में पाया जाता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर दुनिया में इकलौती वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?  जवाब 6 - बता दें, बिना बुझा चूना (Quick Lime) दुनिया में इकलौती वो चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाता है.

सवाल 7 -  क्या आप जानते हैं, भारत में सबसे पहले सूरज कौन सी जगह पर डूबता है? जवाब 7 -  बता दें कि, भारत में सबसे पहले सूर्यास्‍त गुजरात के कच्‍छ जिले के गुहार मोती में होता है.

दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) किसमें शामिल है?

अंतरिक्ष में क्या ध्वनि नहीं होती है?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.