भारत के आसपास किस देश में यूट्यूब बैन है?
Newstracklive Hindi September 22, 2024 07:42 AM

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1- किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी है? जवाब 1- जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.

सवाल 2- दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है? जवाब 2- सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है

सवाल 3- किस देश में ट्रेन नहीं चलती? जवाब 3- सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती.

सवाल 4- दूध में क्या मिलाकर पीने से ताकत आती है? जवाब 4- अश्वगंधा चूर्ण, दूध के साथ लेने पर शरीर की ताकत कई गुना तक बढ़ जाती है.

सवाल 5- सबसे ज्यादा गुस्सा किस जानवर को आता है? जवाब 5- जंगली भेड़िया और नील मगरमच्छ को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 6- कितने दिनों के बाद हाथ में बंधा कलावा खोल देना चाहिए? जवाब 6- जब कलावा अपना रंग खो रहा हो यानी जब वह लाल से पीला पड़ जाए तो सफेद हो जाए तो उसे खोल देना चाहिए, क्योंकि तब उसकी एनर्जी पहले जैसी नहीं रह जाती.

सवाल 7- भारत के आसपास किस देश में यूट्यूब बैन है? जवाब 7- चीन में यूट्यूब बैन है.

भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?

सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?

किस फूल का वजन 10 किलो होता है?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.