ऐसा देश कौन सा है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है?
Newstracklive Hindi September 22, 2024 07:42 AM

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1- दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं. जवाब 1- बता दें कि सबसे अधिक पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.

सवाल 2- वह कौन सी चीज है, जो जितनी बढ़ती है, उतनी ही कम हो जाती है? जवाब 2- हम बात कर रहे हैं उम्र की. ये जितना बढ़ती है, उतनी ही कम होती जाती है.

सवाल 3- क्या आप जानते हैं किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है? जवाब 3- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

सवाल 4-  विटामिन की खोज किसने की थी? जवाब 4- विटामिन नाम दुनिया को कासिमिर फंक ने दिया था.

सवाल 5- आलू खाने का नुकसान क्या है? जवाब 5- बता दें कि ज्यादा आलू खाने से वजन बढ़ सकता है या पाचन तंत्र भी गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक है.

सवाल 6- एकमात्र ऐसा देश कौन सा है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है? जवाब 6- हम बात कर रहे हैं भूटान की.

सवाल 7- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब 7- बता दें कि पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.

पाकिस्तान के किस राज्य में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं?

क्या आप जानते हैं, दुनिया की आखिरी सड़क कौन सी है?

भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.