चेन्नई में जीत से भारत ने WTC फाइनल की तरफ बढ़ाया एक और कदम, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
एबीपी लाइव September 22, 2024 04:12 PM

World Test Championship Ponits Table, IND vs BAN: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हरा दिया. नजमुल हसन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर काबिज है. भारत 71.67 PCT के साथ पहले नंबर है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 62.5 PCT है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड 50.00 PCT के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. वहीं, श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 42.86 PCT के साथ चौथे नंबर है. इसके बाद इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 42.19 PCT के साथ पांचवे नंबर है. इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश 39.29 PCT के साथ छठे नंबर पर काबिज है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें कहां हैं?

वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 38.89 PCT के साथ 7वें नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान 19.05 PCT के साथ आठवें और वेस्टइंडीज 18.52 PCT के साथ 9वें नंबर पर है. बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट जीतने वाली टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलते हैं. लेकिन अगर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो तो दोनों टीमों को बराबर 4-4 प्वॉइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा टेस्ट टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों के खाते में 6-6 प्वॉइंट्स जुड़ते हैं.

AUS vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार इतने वनडे जीतकर रच दिया इतिहास

Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में होगी वापसी? इस सीरीज से रेड बॉल फॉर्मेट में होगा कमबैक

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.