मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध भरे लबालब
Suman Singh September 22, 2024 04:27 PM

 

बीसलपुर बांध में पानी की आवक और कम होने से 15 घंटे में ही एक मात्र गेट से बनास नदी में की जा रही पानी निकासी को 2 बार घटा दिया है. अभी बनास नदी में बीसलपुर बांध के एक मात्र गेट नंबर 9 को .10 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रहे है

उधर धूप में तेजी होने से अधिकतम तापमान भी बढ़ने की आसार है. बीते 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है. इसके चलते धूप में तेजी बनी हुई है. इससे रविवार को अधिकतम तापमान भी शनिवार के मुकाबले 1 डिग्री बढ़कर 34 डिग्री रहने के आसार बने हुए है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा है.

ज्ञात रहे कि इस वर्ष जिले में जमकर बारिश हुई है. मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध लबालब भर गए. इसके चलते 6 सितंबर सुबह 11 बजे बीसलपुर के दो गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर चिकित्सक सौम्या झा आदि अफसरों की मौजूदगी में खोले गए थे. उसी दिन पानी की आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम 4 बजे और खोल दिए गए थे. फिर रात को दो गेट और खोलकर कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी. इन्हे शुरु में तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया था.

फिर धीरे धीरे पानी कम पड़ने से इनके गेटों तीन चार दिन पहले महज आधा आधा मीटर तक खोल कर रखा गया. इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और जिले में बारिश का दौर समाप्त होने से 14 सितंबर को दो गेट 7 और 12 नंबर को बंद करना पड़ा. अन्य चार गेट को भी आधा- आधा मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था.

फिर बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक और गेट नंबर 8 को बंद कर दिया है. फिर शाम को गेट नंबर 11 को बंद कर दिया.

शुक्रवार शाम को पांचवां गेट भी बंद कर दिया. इसी के साथ अब बांध का एक गेट नंबर 9 को महज .25 मीटर खोलकर महज 3 हजार 5 क्यूसेक किया जा रहा था.

इसी दौरान शनिवार शाम करीब 6 बजे बांध के मात्र गेट 9 को खोलकर से पानी निकासी कम कर दी है . इस गेट को महज .25 मीटर खोलकर 1501 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही थी. फिर बांध में पानी कम पड़ने से बांध प्रबंधन ने पानी निकासी कम दी. बांध से महज 601 क्यूसेक पानी बनास में छोड़ा जा रह था. इसी बीच बांध में पानी की आवक और कम हो गई. ऐसे में बांध में मीटर को सुबह 9 बजे महज .10 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 301 क्यूसेक पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.