जेडीयू के नेताओं से भी होगी चर्चा, उसके बाद होगा आधिकारिक ऐलान
Garima Singh September 23, 2024 10:28 PM

रांची/नई दिल्‍ली झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का घोषणा होना अभी बाक़ी है लेकिन भाजपा ने अभी से रणनीति पर फ़ोकस करना प्रारम्भ कर दिया है कल देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में अपने सहयोगी दल आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ अपने आवास पर मीटिंग की गृहमंत्री अमित शाह के साथ आजसु प्रमुख सुदेश महतो की मीटिंग करीब 1 घंटे तक चली इस मीटिंग में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा भी थे इस बैठक में कुछ सीटों पर सहमति बन गई है और इनके बारे में जल्‍द घोषणा हो सकता है

सूत्रों के मुताबिक़ इस मीटिंग में झारखंड में एनडीए को स्वरूप देने की कवायद हुई इसके साथ ही चुनाव रणनीति का रोडमैप भी बनाया गया सूत्रों के अनुसार भाजपा झारखंड में अपने दो घटक दलों आजसू और जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले पर काम कर रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजसू सूबे की 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी, आजसू को 9 से 10 सीट देने का मन बना रही है और इसी के इर्द-गिर्द गृहमंत्री अमित शाह और सुदेश महतो के बीच बैठक में चर्चा भी हुई

सूत्रों का दावा, कुछ सीटों पर बनी सहमति, कुछ पर हो रही चर्चा
फिलहाल जिन सीटों को आजसू के खाते में देने पर सहमति बन रही हैं, उनमें डुमरी, पाकुड़, सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, मांडू, सिमरिया, गोमिया, जुगलसलाई विधानसभा शामिल हैं इनके अतिरिक्त 2 अन्य सीटों पर भी चर्चा चल रही है इन विधानसभा सीटों के बारे में आखिरी फैसला अगली मीटिंग में होने की आसार है सूत्रों का दावा है कि आजसू प्रमुख महतो के साथ अगली मीटिंग अगले सप्ताह 27 या 28 सितंबर को दिल्ली में ही हो सकती है


इस दौरान या फिर इसके बाद जेडीयू नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा आलाकमान वार्ता प्रारम्भ करेगा और जब दोनों सहयोगी दलों से निर्णायक वार्ता हो जायेगी तब आधिकारिक तौर पर इसका घोषणा किया जायेगा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.