संभल में राधा-कृष्ण मंदिर की जमीन हटाया गया अवैध कब्जा, SDM बोले…
Garima Singh September 24, 2024 12:27 AM

संभल में प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर से मंदिर की जमीन से कब्जा हटवाया. मंदिर परिसर में बने गोदाम से बीस बाइक बरामद हुई. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से गैरकानूनी कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया. मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर तीन सेट डालकर किए गए कब्जे को

यहां मंदिर की जमीन से प्रशासन की टीम ने करीब पचास वर्ष पुराना गैरकानूनी कब्जा हटाया है. लाखों की मूल्य की करीब 200 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा कर दबंग वहां अपना व्यापार चमका रहे थे. एक अतिक्रमणकारी ने मंदिर की जमीन पर पुरानी बाइक की सेल परचेज शुरु कर रखी थी, जहां से बीस बाइक बरामद हुई हैं. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मौके पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी, तहसीलदार रवि सोनकर एवं कोतवाली पुलिस के अतिरिक्त यातायात पुलिस उपस्थित रहे.

 

एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बोला कि सूरजकुंड मंदिर के सामने राधा कृष्ण मंदिर के सामने एक ऐसी जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों ने उसके परिक्रमा पद को गैरकानूनी रूप से घेरकर उस पर टीन शेड डाल दिया है. जिसके कारण परिक्रमा में बाधा होती है तो हमने नगर पालिका टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ कर देखा तो यह पाया कि यह जमीन सूर्यकुंड मंदिर के नाम दर्ज है. इस जमीन पर कुछ लोगों ने अस्थाई प्रगति का निर्माण और कुछ ने दुकान भी बना रखी हैं तो हमने तुरन्त रूप से जो टीन सेट था उसे हटाया है. परिक्रमा पद को खाली करा दिया गया है जिन्होंने यहां पक्की दुकानें बनाकर पटिया डाल रखी है. उनको बुलाया गया है उनके पास अभिलेख नहीं होंगे तो उसे भी हटाया जाएगा.

 

एसडीएम ने कहा कि हमें यह भी जानकारी मिली कि जो परिक्रमा पद को घेरा गया था. उसमें अंदर की तरफ जो टीन शेड डाला गया था. इसमें करीब 20 बाइक को गैरकानूनी रूप से रखा गया था. सूचना मिलने पर एक आदमी यहां मौजूद हुआ है. उसका बोलना यह है कि वह पुरानी बाइक की खरीद फ़रोख़्त करता है, लेकिन उसके पास कोई अभिलेख नहीं है और कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. यहां जितनी भी बाइक थी उनको जब करके पुलिस स्टेशन में रखवाया गया है. कोई दावेदार मौजूद होता है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.