बिना प्रेग्नेंसी के ब्रेस्ट से व्हाइट डिस्चार्ज हो सकता है कैंसर का लक्षण? डॉक्टर से जानें सही जवाब
GH News September 24, 2024 12:09 PM

कई बार कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट से व्हाइट डिस्चार्ज होने की समस्या होती है, ऐसे में क्या ये कैंसर का लक्षण हो सकता है आइए डॉक्टर से जानते हैं.

Nipple Discharge Causes: हम में से कई महिलाएं कभी-कभी ब्रेस्ट से व्हाइट डिस्चार्ज का अनुभव करती हैं, जिससे चिंता हो सकती है. अक्सर सुनने को मिलता है कि बिना प्रेग्नेंसी के ब्रेस्ट से व्हाइट डिस्चार्ज कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में आज हम अपने लेख में डॉ. आस्था दयाल (डायरेक्टर – आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी , सी के बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम) से जानेंगे कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है. डॉ. आस्था दयाल ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि यह कैंसर का लक्षण हो ब्रेस्ट से डिस्चार्ज कई कारणों से हो सकता है, जो कॉमन और गंभीर दोनों हो सकते हैं.

ब्रेस्ट से डिस्चार्ज के सामान्य कारण-

बिना प्रेग्नेंसी के ब्रेस्ट से व्हाइट या किसी और प्रकार का डिस्चार्ज होना सामान्य हो सकता है. कई बार यह हार्मोनल असंतुलन, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या शरीर में कुछ और बदलावों के कारण हो सकता है. कुछ सामान्य कारण हैं:

  • हार्मोनल असंतुलन: महिलाओं में प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन दूध उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है. अगर शरीर में इसका स्तर बढ़ जाता है, तो बिना प्रेग्नेंसी के भी दूध जैसा व्हाइट डिस्चार्ज हो सकता है.
  • दवाइयों के साइड इफेक्ट्स: कुछ दवाइयां जैसे कि कंट्रासेप्टिव पिल्स , एंटी-डिप्रेसेंट्स या हार्मोनल उपचार, ब्रेस्ट से डिस्चार्ज का कारण बन सकती हैं.
  • इन्फेक्शन या इंफ्लेमेशन: ब्रेस्ट में कोई इन्फेक्शन या सूजन भी डिस्चार्ज का कारण बन सकता है. इस स्थिति में दर्द या लाली भी हो सकती है.
  • ब्रेस्ट में चोट: कभी-कभी ब्रेस्ट पर चोट लगने या दबाव पड़ने से भी डिस्चार्ज हो सकता है.

क्या यह कैंसर का लक्षण हो सकता है?

डॉ. आस्था ने बताया कि ब्रेस्ट से हो रहा व्हाइट डिस्चार्ज, कैंसर का लक्षण नहीं होता. हालांकि, यदि डिस्चार्ज के साथ कुछ और लक्षण जैसे निप्पल से खून आना, ब्रेस्ट में गांठ, ब्रेस्ट की त्वचा में बदलाव, या निप्पल का अंदर धंस जाना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं.

डॉक्टर को कब दिखाएं:

  • अगर डिस्चार्ज लगातार हो रहा है और इसके साथ कोई अन्य लक्षण जैसे दर्द या गांठ हो
  • अगर डिस्चार्ज खून जैसा है या पीले-हरे रंग का है
  • अगर निप्पल या ब्रेस्ट में कोई असामान्य बदलाव हो रहे हैं

डॉक्टर ब्रेस्ट की शारीरिक जांच के साथ-साथ कुछ टेस्ट्स की सलाह दे सकते हैं जैसे कि –

  • मैमोग्राफी: ब्रेस्ट के अंदरूनी हिस्सों को एक्स-रे द्वारा जांचने के लिए
  • अल्ट्रासाउंड: ब्रेस्ट में किसी भी गांठ या असामान्यता का पता लगाने के लिए
  • डक्टोग्राफी: अगर निप्पल से डिस्चार्ज हो रहा है, तो डॉक्टर दूध के नलिकाओं (ducts ) की जांच के लिए यह टेस्ट कर सकते हैं

अगर डिस्चार्ज का कारण हार्मोनल असंतुलन या दवाइयों का साइड इफेक्ट है, तो डॉक्टर उपचार के लिए हार्मोनल थेरेपी या दवाइयों में बदलाव की सलाह दे सकते हैं. इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक की जरूरत पड़ सकती है. बिना प्रेगनेंसी के ब्रेस्ट से व्हाइट डिस्चार्ज होना आमतौर पर गंभीर नहीं होता, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सही नहीं है.

अगर आपको कोई संदेह है या अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें. कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरूक होना जरूरी है, लेकिन हर डिस्चार्ज कैंसर का संकेत नहीं होता. सही समय पर जांच करवाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.