चीन ने मौलवियों को किया नांचने पर मजबूर तो क्या बोले पाकिस्तानी, वीडियो वायरल
ABPLIVE September 24, 2024 12:12 PM

Pakistan Reaction Video: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें आजादी के वक्त से ही सही नहीं है. दोनों मुल्कों के बीच आपसी तकरार समय के साथ बढ़ती ही चली गई. आज आलम ये है कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ कोई संबंध नहीं रखते हैं. इसमें सबसे बड़ी गलती पाकिस्तान की है. क्योंकि वो हमारे खिलाफ हमेशा साजिशें रचने का काम करता है. इसके अलावा उन्हें लगता है कि भारत में रहने वाले मुसलमानों पर काफी जुर्म किया जाता है. हालांकि, ये बात सच नहीं है. क्योंकि, आजादी के बाद से भारत में मुसलमानों की संख्या बढ़ी है न की घटी है. जबकि हिंदुओं की जनसंख्या पड़ोसी मुल्क में आजादी के बाद से घटी है. चीन में इस्लाम धर्म की स्थिति के बारे में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम एक सच्चाई बताई तो उनके कानों पर विश्वास नहीं हुआ.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि चीन में मुसलमानों को गलियों में नचाया जा रहा है. यहीं नहीं वहां रहने वाले मौलवी को बताया जा रहा है कि वो इस्लाम धर्म को ज्यादा तवज्जो ने दें. इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की सड़कों पर शोएब चौधरी आवाम से रू-ब-रू हुए. उन्होंने एक शख्स से पूछा कि इस वक्त दुनिया के किस मुल्क में मुसलमानों पर सबसे ज्यादा जुल्म ढाया जा रहा है. इस पर उन्होंने सीधे भारत का नाम ले लिया. हालांकि, इसके बाद जब यूट्यूबर ने चीन से जुड़ी सच्चाई बताई तो वो इस बात को मानने को ही तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि चीन हमारा दोस्त है. वो मुसलमानों के साथ गलत नहीं कर सकता है. 

चीन में रहने वाले मुसलमानों की स्थिति बदतर
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में रहने वाले मुसलमानों को उइगर कहते हैं. उन पर चीन की सरकार ने कई सारे कड़े प्रतिबंध लगाए हुआ है. जो इस प्रकार है. दाढ़ी न रखने की सख्त हिदायत, नमाज पढ़ने पर रोक, कुरान पर रोक. आए दिन चीन से ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें वहां पर मौजूद मस्जिदों को तोड़ा जाता है. इसके बावजूद जो पाकिस्तान भारत में रहने वाले मुसलमानों के लिए मसीहा बनने का ढोंग रचता है. वो चीन के जुल्मों पर चुप रहता है.

इजरायल का कत्लेआम! लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 ठिकानों पर हमला, 21 बच्चे और 39 औरतों समेत 492 की मौत

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.