उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों से शिक्षकों का लिया ऑनलाइन फीडबैक
Krati Kashyap September 24, 2024 12:27 PM

उत्तराखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी के 22 हजार विद्यार्थियों से 1728 शिक्षकों का औनलाइन फीडबैक लिया गया. 22 फीसदी शिक्षक उत्कृष्टता की श्रेणी तक नहीं पहुंच पाए. उत्तराखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी (यूटीयू) ने नयी पहल करते हुए 22079 विद्यार्थियों से उन्हें पढ़ाने वाले 1728 शिक्षकों का औनलाइन फीडबैक मांगा तो 382 शिक्षक उत्कृष्टता की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके. विवि ने विद्यार्थियों से 41 भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों का तीन श्रेणी में फीडबैक हासिल किया है.
Trending Videos

विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों से करीब चार माह पूर्व शिक्षकों का जरूरी फीडबैक मांगा गया था. सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को इंटरनेट पर देखने से पहले फीडबैक देना जरूरी कर दिया गया था.

फीडबैक में 382 शिक्षक उत्कृष्टता की श्रेणी (80 प्रतिशत अंक) तक नहीं पहुंच सके, इनमें से 23 शिक्षकों को तो 50 प्रतिशत या इससे कम ही अंक मिले. हालांकि 807 शिक्षकों ने 80 से 90 फीसदी के बीच अंक हासिल किए. जबकि 455 शिक्षकों को 90 से 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, 100 में से 100 अंक पाकर 84 शिक्षक आदर्श बने.

80 फीसदी से कम अंक वाले सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण में सुधार करेंगे. 70 फीसदी से कम वालों के लिए सभी 41 पहलुओं पर फोकस करना अति जरूरी है. 50 फीसदी से कम स्कोर वालों को अपने में विशेष सुधार की जरूरत है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.