पहला दीक्षांत समारोह 21 अक्टूबर को, इन 41 मेधावियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sneha Srivastava September 25, 2024 10:27 AM

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी (आरएमपीएसयू) का पहला दीक्षांत कार्यक्रम 21 अक्तूबर को होगा. कार्यक्रम में 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जिनकी सूची जारी कर दी गई है.

परास्नातक पाठ्यक्रम में हिंदी में सर्वोच्च अंक लाने पर माधव शर्मा, संस्कृत में अदिति चोला, समाजशास्त्र में अमरजीत सिंह, गृह विज्ञान में ज्योति चौधरी, रक्षा एवं रणनीतिक शोध में तरुण कुमार, राजनीति शास्त्र में मानसी वार्ष्णेय, शिक्षा शास्त्र में तनिष्का, भूगोल में आर्यन वार्ष्णेय, अंग्रेजी में वर्षा माहौर, चित्रकला में चंचल, मनोविज्ञान में गरिमा भारद्वाज, इतिहास में यतेंद्र कुमार, संगीत वादन और तबला में अंशु, एमकॉम में नूपुर वार्ष्णेय, एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रीति चौधरी, जंतु विज्ञान में गर्वित शर्मा को स्वर्ण पदक दिया जाएगा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.