तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में MBA विभाग का नया बिल्डिंग बन कर तैयार
Sneha Srivastava September 25, 2024 10:27 AM

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के एमबीए विभाग के लिए बनाये गये नये भवन में चार अक्टूबर से क्लास प्रारम्भ होगी इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में विभाग के नवनिर्मित भवन का भी जायजा लिया उन्होंने निदेशक के चैंबर, फैकल्टी रूम, क्लास रूम सहित अन्य कमरों को देखा विभाग के लिए मंगाये गये बेंच-डेस्क, विजीटर चेयर, चेयर, टेबल आदि के सैंपल को भी देखा साथ ही भवन के बीच के हिस्से को सुन्दर बनाने के लिए इंजीनियर गाइड लाइन दिया निरीक्षण के दौरान शाम होने पर लाइट नहीं जलने पर वीसी ने निदेशक डॉ निर्मला कुमारी से जानकारी ली ऐसे में निदेशक ने कुलपति को कहा कि बिजली का कनेक्शन अब तक नहीं हुआ है कनेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण प्रक्रिया कर ली गयी है

क्लास रूम में बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश

वीसी प्रो लाल ने बोला कि बिजली नहीं रहने से क्लास में पढ़ाई कैसे होगी उन्होंने निर्देशक को बिजली कनेक्शन अविलंब लगाने के लिए निर्देश दिया है साथ ही विभाग परिसर और आसपास में भी रोशनी की प्रबंध कराने के लिए बोला है वहीं, परिसर के एक हिस्से में चारदीवारी नहीं होने की जानकारी भी दी गयी कहा गया कि अमुख हिस्से में गड्ढा है इस मामले में कुलपति ने विवि इंजीनियर संजय कुमार और अंजनी को दुर्गा पूजा तक एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है ताकि बचा काम को जल्द पूरा कराया जा सके

एमबीए विभाग में विद्यार्थियों का साक्षात्कार

टीएमबीयू के एमबीए विभाग में मंगलवार को विद्यार्थियों का इंटरव्यू हुआ इसमें बाहर की कंपनी और बैंकों के प्रतिनिधि विभाग पहुंचे थे विभाग के निर्देशक प्रो निर्मला कुमार ने कहा कि सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया एचआर विद्यार्थियों को इंटरव्यू संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी दो चरणों में प्रक्रिया पूरी की गयी निदेशक ने इंटरव्यू में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी इस अवसर पर अपूर्व कुमार, विकास कुमार, ओम नारायण सिंह, रितेश कुमार उपाध्याय, डॉ पंकज, डॉ काजी कामरान, डॉ मणिकांत, डॉ हरीश कुमार, ब्यूटी कुमारी आदि उपस्थित थे

एनओयू औनलाइन नामांकन 30 तक

नालंदा खुला यूनिवर्सिटी (एनओयू) में संचालित सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन 30 सितंबर तक लिया जायेगा एनओयू के एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की इच्छुक छात्र-छात्राएं औनलाइन मोड में नामांकन ले सकते हैं रोजगारपरक सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं एसएम कॉलेज शोध केंद्र से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.