सबूतों के आधार पर केजरीवाल पर लगे आरोप, अपने कर्मों से गए जेल : कमलजीत सहरावत
Indias News Hindi September 27, 2024 04:42 AM

नई दिल्ली, 26 सितंबर .आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दिल्ली में काम रोकने के लिए मेरी गिरफ्तारी हुई.

केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि, केजरीवाल को यह ध्यान होना चाहिए कि उनको जेल में डालने से पहले इस घोटाले में उनके जो साथी रहे, वो सलाखों के पीछे रहे हैं. पूरे ड्राफ्ट पॉलिसी को बदल दिया गया. कमीशन दो प्रतिशत से बढ़ाकर बारह प्रतिशत कर दिया गया. अवैध क्षेत्र में शराब की दुकानें खोल दी गई. आपने अपने साथियों के साथ मिलकर घोटाला किया. उन्होंने आपके खिलाफ सबूत दिए. उन्होंने आपको जो पैसा किकबैक के रूप में दिया है, उसका सबूत दिया. उसी के आधार पर कोर्ट ने आपके ऊपर केस चलाया.

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत जरूर दी लेकिन, साथ में यह भी कहा कि आपके ऊपर जो आरोप लगे हैं, वह सबूत के आधार पर लगे हैं. वह सबूत वैलिड हैं. जमानत देना भारतीय संविधान का एक हिस्सा है. आपको जमानत दी गई लेकिन, आप फाइल पर साइन नहीं कर पाएंगे. आप मुख्यमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते. आप विदेश नहीं जा सकते. इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई हो सकता है कि कोर्ट ने माना है कि आप इस घोटाले में संलिप्त हैं. आपको जेल भाजपा में नहीं भेजा है, आप अपने कर्मों से जेल गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली विधानसभा का मजाक बनाकर रख दिया है. दिल्ली विधानसभा में सत्र बुलाने का एक तरीका होता है, उसको माना नहीं जाता है. जब चाहे एक या दो दिन का विधानसभा सत्र बुला लिया जाता है. कितने महीनों से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है. दिल्ली की जनता ऐसे लोगों को खारिज करने वाली है.

दरअसल केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, भाजपा के एक नेता से मुलाकात हुई थी और मैंने उनसे अपनी गिरफ्तारी को लेकर बात की. केजरीवाल ने बताया कि भाजपा का बयान सुनकर में हक्का-बक्का रह गया. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में काम रोकने के लिए मेरी गिरफ्तारी हुई.

एकेएस/जीकेटी

The post सबूतों के आधार पर केजरीवाल पर लगे आरोप, अपने कर्मों से गए जेल : कमलजीत सहरावत first appeared on indias news.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.