Pali जोधपुर अंचल के दस जिलों में 186 से अधिक निजी केन्द्रों ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर
aapkarajasthan September 29, 2024 12:42 AM
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली प्रदेश में महिलाओं को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दम तोड़ रही थी। उसे नया जीवनदान देने के लिए 18 सितंबर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व मां वाउचर योजना का आगाज किया। इससे योजना से मुख मोड़ने वाले निजी सेंटर फिर उससे जुड़ने लगे है। जोधपुर जोन के दस जिलों में अभी तक 186 निजी सोनोग्राफी सेंटर ने इसके लिए एमओयू करवाया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना केंद्र सरकार ओर से वर्ष 2016 में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व गुणवत्तायुक्त जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी। इसके लिए चिकित्सा संस्थानों व निजी सोनोग्राफी सेंटर्स के बीच एमओयू होना था। इसमें उनको माह के तय दिन पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच करनी थी, लेकिन यह सिलसिला कुछ ही समय बाद बंद हो गया। अब इसमें मां वाउचर के तहत ऑनलाइन गर्भवती का एक वाउचर जनरेट किया जाएगा। गर्भवती की जांच पर सेंटर को 450 रुपए का भुगतान भी ऑनलाइन होगा।

एमओयू से मिलेगा लाभ

पाली में केवल चार सरकारी अस्पतालों सादड़ी, बगड़ी, सोजत सिटी व पाली में सोनोग्राफी की जाती है। गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की मां वाउचर योजना के तहत निजी केंद्रों पर भी जांच करवा सकती है। हमारे जिले में 27 निजी केंद्रों से एमओयू हुआ है।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मां वाउचर योजना में निजी केंद्र लगातार जुड़ रहे है। अभी तक करीब 200 निजी केंद्र जुड़े है। गर्भवती महिला को दिया जाना वाला वाउचर एक माह के लिए मान्य रहता है। योजना में प्रसव पूर्व गर्भवती की कम से कम एक बार तो सोनोग्राफी की जाएगी।

तीन तारीख को मिलता है लाभ

इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी सेंटर नहीं है। वहां यह जांच निजी चिकित्सालयों में करवाई जानी है। यह जांच माह की 9, 18 व 27 तारीख को की जाती है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.