स्मॉल कैप शेयर Nuvama Wealth में 1235 करोड़ की ब्लॉक डील, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक और स्मॉलकैप वर्ल्ड ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
et September 29, 2024 02:42 AM
नई दिल्ली: एनबीएफसी सेक्टर में ऑपरेट करने वाली स्मॉल कैप कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर में बीते शुक्रवार के दिन बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली है जानकारी के मुताबिक बाजार की तीन इन्वेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक और स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने ब्लॉक डील के जरिए Nuvama Wealth Management Ltd के करीब 1235 करोड रुपए की मूल्य वाली शेयर्स की खरीदारी की है. मॉर्गन स्टैनली ने 3.42 लाख शेयर खरीदेमॉर्गन स्टैनली ने अपने इन्वेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर पीटीई के जरिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के 3.42 लाख शेयर खरीदे है. जिनकी कुल 229 करोड़ रुपये की है. गोल्डमैन सैक ने 3.24 शेयर किया buy जबकि गोल्डमैन सैक ने सैक फंडस के गोल्डमैन सैक इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो की जरिए नुवामा के 3.24 शेयरों की खरीदारी किया है. यह शेयर का अधिग्रहण करीब 218 करोड रुपए में किया गया है. स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंकवहीं स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के करीब 11.75 लाख शेयर करीब 788 करोड़ रुपये में खरीदे है. डील की फ्लोर प्राइसध्यान रहे यह पूरी डील में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के प्रति शेयर के लिए खरीद मूल्य 6702.60 रुपये निर्धारित किया गया था. ब्लॉक डील के सेलर्सइस ब्लॉक डील के सेलर्स की बात करें तो एडेल फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और ईकैप इक्विटीज लिमिटेड हैं. जिन्होंने पहले नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के 335 करोड़ रुपये के 5 लाख शेयर सेल किया था वहीं बाद में 1,146 करोड़ रुपये में 1,7.09 लाख शेयर सेल करके दूरी बनाई थी. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी की वित्तीय हालत फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर के अंत के बादनुवामा वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी में ईकैप इक्विटीज लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी 8.44% की थी. वही दूसरी सेलरएडेल फाइनेंस कंपनी के पास 5.18% की हिस्सेदारी मौजूद थी.आपको बता दे कि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के प्रमोटर्स और उनके प्रमोटर ग्रुप के पास 55.68% इक्विटी हिस्सेदारी मौजूद है वहीं बचे हुए 44.32% हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डर के पास है. शेयर परफॉर्मेंसनुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर बीते शुक्रवार को 4.3 फ़ीसदी की बढ़िया तेजी के साथ 7057 रुपए के लेवल पर जाकर कारोबार करके बंद हुआ था. शेयर परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पिछले 6 महीने में इसने 45 फ़ीसदी अधिक रिटर्न दिया है वहीं पिछले तीन महीने में यह शेयर 39 फ़ीसदी तक रिटर्न दिया है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.