कर्क अक्टूबर मासिक राशिफल, शारीरिक कष्ट से हो सकते हैं परेशान
पंडित सुरेश श्रीमाली October 01, 2024 03:12 PM

Kark Rashifal October 2024: कर्क राशि वालों को अक्टूबर (October 2024) महीने में धन का सही प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी. पारिवारिक जीवन में कड़वी बातों के प्रयोग से बचें, वरना रिश्तों में दरार आ सकती है. सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है.

आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना.

कर्क राशि अक्टूबर 2024 मासिक राशिफल (Cancer October 2024 Horoscope)

  • 09 अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे मार्केट रिसर्च सर्विसेज बिजनेस, स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट, डिस्पोजेबल पेपर प्लेट बिजनेस, लैदर बैग बिजनेस, डेरी एंड स्वीट पार्लर बिजनस, शॉप मेंकिंग स्माल व्यापारी आर्थिक रूप से आपके लिए ठीक-ठाक रहने की संभावना है.
  • केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फेस्टिवल सीजन (Festival Season) को देखते हुए ऑफिस या कारखाने के मरम्मत या साज सजावट पर होने वाले खर्च पर ज्यादा ध्यान देंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति वैसे तो ठीक रहेगी फिर भी खर्चे ज्यादा होने से एक समय के लिए आपको लगेगा कि जरूरत से ज्यादा ही आपने धन खर्च कर दिया है.
  • 12 अक्टूबर तक गुरु शुक्र का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन को धन संचित करने में कुछ समस्या खड़ी करेंगे. इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए और समय की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने धन का सही प्रबंधन करने पर ध्यान दें, ताकि आने वाले समय में आपको धन की कोई कमी महसूस ना हो .
  • 13 अक्टूबर से शुक्र की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से जिससे बिजनेस की आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आप अपने जीवन में सफल होंगे.
  • 17 अक्टूबर से सूर्य का धन भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे संपत्ति दिलवाने और संपत्ति से लाभ दिलवाने में मदद करेंगे. आप चाहें तो शेयर बाजार में निवेश करके भी धन अर्जित कर सकते हैं.

  • दशम भाव के स्वामी मंगल का 19 अक्टूबर तक दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे मैन्युफेक्चरिंग, रिक्रूटमेंट एजेंसी, एफ्लीएट मार्केटिंग कर्मचारियों को अपने प्रयासों से अपने कंपनी को आगे ले जाने में सफल रहेंगे.
  • 16 अक्टूबर तक तृतीय भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे लेंडर, कॉन्फ्रेसिंग और ऑलनाइन कर्मचारियों को चोरी-छिपे कोई कार्य करने जैसा काम नहीं करना चाहिए नहीं तो मुसीबत आ सकती है.
  • 19 अक्टूबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ग्रहों के योग होम्योपैथी, आर्युवैदिक, एलोपैथी से जुड़े नौकरी पेशा वालों के लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा.
  • 17 से 28 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे करियर (Career) के दृष्टिकोण से अक्टूबर मंथ आपके लिए कई मामलों में अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है.

  • शनि का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आप कुछ कड़वी बातें भी लोगों से कह सकते हैं जो भले ही सच न हो लेकिन इस तरीके से कहीं जाएंगे जो सामने वाले को बुरी लग सकती है. इस आदत से बचने की कोशिश करें.
  • 12 अक्टूबर तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे परिवार में सुख सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी. फेस्टिवल सीजन शुरू (Fastival Season Start) होने से नए वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं. इससे परिवार में खुशियां आएंगी लेकिन अपने आपको श्रेष्ठ साबित करने से बचें.
  • 09 अक्टूबर तक तृतीय भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे भाई-बहनों को कुछ शारीरिक कष्ट और परेशानियां हो सकती है. उनको आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए समय रहते हैं इसलिए उनकी मदद करें.

  • गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आईटीआई, पॉलिटैक्टिन, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, M.S.W शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी उन्नति दिलाएगी.
  • 13 अक्टूबर से शुक्र पंचम भाव में रहेगे जिससे उच्च शिक्षा के लिए समय उत्तम सफलता प्रदान करने वाला समय साबित होगा.
  • 19 अक्टूबर तक मंगल का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ग्राफिक डिजाइनिं, Information Technology विद्यार्थियों के लिए समय कमजोर रहेगा.

  • षष्ठ भाव के स्वामी गुरु 09 अक्टूबर से एकादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे बात करें सेहत की तो बुखार, टाइफाइड या फिर विषाणु जनित समस्याएं आपको परेशान कर सकती है.
  • 17 से 28 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा.
  • 20 अक्टूबर से मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से खिलाड़ियों को किसी एक्टिविटी को लेकर यात्रा हो सकती है.

कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi 2024 Upay)

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.