गोविंदा को गोली लगने के बाद इलाज के लिए सीआरआईटीआई अस्पताल में कराया गया है भर्ती
Suman Singh October 01, 2024 03:27 PM

मुंबई, 1 अक्टूबर . मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अदाकार गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गई. उन्हें उनकी ही बंदूक से गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. गोली लगने के बाद उन्हें उपचार के लिए सीआरआईटीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के चिकित्सक ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है. अदाकार गोविंदा ने स्वयं एक ऑडियो संदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी.

अभिनेता गोविंदा एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा, नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा. आप सभी लोगों, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं. मुझे गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया है. मैं धन्यवाद देता हूं, यहां के चिकित्सक का और आप सभी लोगों की प्रार्थना के लिए आप सभी का धन्यवाद, प्रणाम.

बता दें कि मंगलवार सुबह 4.45 बजे अदाकार गोविंदा कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे. इसी दौरान कथित तौर पर बंदूक संभालते समय उनसे मिस फायर हो गया और उनके पैर में गोली लग गई. घटना के बाद तुरंत उन्हें उपचार के लिए सीआरआईटीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए. लोग उनकी सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना करने लगे.

बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में बहुत बढ़िया एक्टिंग किए हैं. वह कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों में बतौर मेन लीड काम कर चुके हैं. बीते 5 वर्षों से वह फिल्मों से दूर हैं. वर्तमान में वह सियासी दल शिवसेना के साथ हैं इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे. वो लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.