Vastu Tips: इन बातों का ख्याल रख आप अपने वैवाहिक जीवन को बना सकते हैं काफी खुशहाल
Richa Srivastava October 02, 2024 01:27 AM

Vastu Tips for Happiness: हमारे वास्तु शास्त्र का महत्व काफी अधिक होता है बोला जाता है यदि आपको सकारात्मक नतीजे चाहिए तो ऐसे में आपको किसी भी कार्य को करने से पहले वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए वहीं, यदि आप जाने-अनजाने में वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसे में इसके जो रिज़ल्ट होते हैं वह भी काफी अधिक नकारात्मक ही होते हैं हमारे वास्तु शास्त्र में दिशाओं का भी खास महत्व कहा गया है बोला जाता है चीजें यदि उसकी ठीक स्थान पर रखी जाए तो ऐसे में जो रिज़ल्ट होते हैं वे काफी शुभ होते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपको अपनी शादी-शुदा जीवन को बेहतर बनाना है तो किन बातों का खास ख्याल आपको रखना चाहिए इन बातों का ख्याल रख आप अपने वैवाहिक जीवन को काफी खुशहाल बना सकते हैं

इस दिशा में न हो कमरा

अगर आपकी हाल ही में विवाह हुई है तो ऐसे में आपको कभी भी अपना कमरा उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए यदि इनमें से किसी भी दिशा में आपका कमरा होता है तो ऐसे में आये दिन मतभेद होते रहते हैं सिर्फ़ यहीं नहीं, कई बार यह विवाद काफी हल्की बातों की वजह से भी हो सकती है

किस दिशा में कमरा होना शुभ

अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने कमरे को उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए इस दिशा में यदि आपका कमरा हो तो ऐसे में आपके जीवन में किसी भी तरह की परेशानियां नहीं आती है सिर्फ़ यहीं नहीं, शादी-शुदा जोड़ों के बीच आपसी प्रेम भी बना हुआ रहता है

इन बातों का ख्याल रखना भी जरूरी

अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी अपना बिस्तर धातु का नहीं बनवाना चाहिए आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बिस्तर के अंदर मेटल की चीजें, बर्तन या फिर गिफ्ट न रखे हुए हों बिस्तर के नीचे आप अपने कपड़े जरूर रख सकते हैं यदि आप अपने कमरे के लिए एक रंग का चुनाव कर रहे हैं तो ऐसे में प्रयास करें कि वह हल्के रंग की हो आप यदि चाहें तो कमरे की दीवार पर अपने इंगेजमेंट या फिर विवाह की फोटोज़ लगा सकते हैं यदि आप सोने के लिए दिशा का चुनाव कर रहे हैं तो ऐसे में सोते समय आपका सिर दक्षिण या पश्चिम की ओर होना चाहिए

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.