भारत में बने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BMW ने 4.5 लाख रुपये में किया लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
सोमनाथ चटर्जी October 02, 2024 08:12 PM

BMW CE02 Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्कूटर BMW CE02 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को अपनी डॉमेस्टिक पार्टनर कंपनी टीवीएस के साथ मिलकर तैयार किया है. डुअल बैटरी पैक के साथ लॉन्च इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये है. 

बीएमडब्ल्यू का यह स्कूटर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ स्कूटर और बाइक दोनों की पावर देने वाला है. इस स्कूटर में आपको एक फ्लैट सीट मिलती है, जिसमें चंकी एलईडी हैडलैम्प्स दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, स्कूटर के फ्रंट में प्रीमियम कंपोनेंट्स के लिए यूएसडी फॉर्क्स का यूज किया गया है. डिजाइन की बात करें तो यह मार्केट में मौजूद दूसरे मॉडल्स से बिल्कुल अलग नजर आता है. सपाट सीट मिलने के साथ ही इसकी चौड़ाई थोड़ा ज्यादा है. स्कूटर पर 2 आदमी आराम से बैठ सकते हैं. 

BMW CE02 में मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन

इस स्कूटर में आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसके चलते ही इसका सफर भी लंबा हो जाता है. 1.96kWh की एक और बैटरी ऑप्शन मिलने के साथ इस स्कूटर को सिंगल चार्ज मं 108km तक दौड़ाया जा सकता है. टॉप स्पीड की बात करें को यह 96km/h है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0.9kW वाले चार्जर की मदद से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए टीजर शेयर किया था. 

बीएमडब्ल्यू CE 02 के मानक मॉडल में एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 2 राइड मोड फ्लो की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल-चैनल ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड, कीलेस ऑपरेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म और एक 3.5-इंच माइक्रो TFT मिलता है. 

यह भी पढ़ेंं:-

ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है ये हफ्ता, एक के बाद एक 3 बड़ी कारें होंगी लॉन्च, यहां जानें डिटेल्स 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.