अनिल अंबानी की ये कंपनी भूटान में मचाएगी धमाल, 1270 मेगावाट की लगाएगी सोलर-हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट
एबीपी बिजनेस डेस्क October 02, 2024 10:12 PM

Reliance Group: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) भूटान (Bhutan) में 1270 मेगावाट के बिजली प्रोडक्शन के लिए सोलर (Solar) और हाइड्रोपावर (Hydropower Project) प्रोजेक्ट्स लगाएगी. कंपनी ने इसके लिए ड्रक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ( Druk Holding and Investments Ltd) के साथ करार किया है जो कि रॉयल गवर्मेंट ऑफ भूटान की इंवेस्टमेंट कंपनी है. भूटान में क्लीन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए रिलायंस ग्रुप ने रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) के नाम से नई कंपनी भी बनाई है. 

स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने बताया कि उसने भूटान सरकार की कमर्शियल एंड इंवेस्टमेंट यूनिट ड्रूक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड (Druk Holding and Investments Ltd) के साथ रणनीतिक करार किया है. इस करार के तहत भूटान में कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में सोलर और हाइड्रोपावर में निवेश करेगी. अनिल अंबानी की मौजूदगी में रिलायंस पावर लिमिटेड के प्रेसीडेंट कॉरपोरेट डेवलपमेंट हरमनजीत सिंह नेगी और ड्रूक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट के उज्जवल दीप दहल ने समझौते पर हस्ताक्षर किया है. 

रिलायंस एंटरप्राइजेज ड्रूक होल्डिंग के साथ मिलकर भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में 500 मेगावाट क्षमता वाली सोलर पावर प्लांट लगाएगी. अगले दो सालों में दो चरणों में 250 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. पूरी तरह प्रोजेक्ट के डेवलप होने के बाद भूटान में ये सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट होगा. भूटान में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में किसी भारतीय कंपनी का ये सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा. सोलर प्रोजेक्ट के अलावा रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और ड्रूक होल्डिंग साथ मिलकर 770 मेगावाट की चमखर्चु-1 हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाएगी.   

ड्रूक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट के सीईओ उज्जवल दीप दहल ने इस मौके पर कहा, रिलायंस एंटरप्राइजेज के साथ ड्रूक होल्डिंग की ये साझेदारी ग्रीन एनर्जी और उसके डेवलपमेंट के क्षेत्र में दोनों कंपनियों की मजबूती को दर्शाती है. उन्होंने कहा, रिलायंस के साथ मिलकर हम वर्ल्ड क्लास क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करेंगे जो भारत और भूटान दोनों के लिए फायदेमंद होगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.