Ola का S1 स्कूटर: सिर्फ ₹50,000 में घर ले आएं Ola का S1 स्कूटर, कंपनी ने दिए हैं कई ऑफर्स, फटाफट चेक करें
Newsindialive Hindi October 03, 2024 04:42 PM

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने फेस्टिव ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच आसान बनाने के लिए भारी डिस्काउंट जारी किया है। इन डिस्काउंट की मदद से OLA Electric S1 पोर्टफोलियो में किसी भी स्कूटर को खरीदना आसान हो जाएगा। कंपनी ने इस रेंज के सभी स्कूटरों पर 10,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। हालांकि कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। सितंबर में भी कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है। ऐसे में कंपनी ने ज्यादा बिक्री और EV अपनाने को बढ़ाने के मकसद से इस डिस्काउंट का ऐलान किया है। अब Ola Electric स्कूटर खरीदना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि कंपनी का दावा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 49,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा Ola कम्युनिटी को अर्ली एक्सेस दिया गया है, जो सिर्फ आज यानी 2 अक्टूबर तक ही सीमित है।

 

ग्राहकों को मिलेंगे ये लाभ

  • संपूर्ण S1 रेंज पर 10,000 रुपये तक की छूट
  • 21,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ
  • 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 6,000 रुपये मूल्य के 140 से अधिक MoveOS फीचर्स
  • 8 साल की वारंटी, कीमत 7,000 रुपये
  • 3,000 रुपये मूल्य के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट

रेफरल पर भी मिलेगा लाभ

इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि अगर ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक को रेफर करता है तो उसे इसका भी फायदा मिलेगा। हर रेफरल पर 3000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी की ओर से एक्सेसरीज पर कई आकर्षक ऑफर दिए गए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट

कंपनी ने बताया है कि सितंबर में कंपनी ने सिर्फ 24,659 वाहन बेचे हैं। यह डेटा VAHAN पोर्टल के मुताबिक है। वहीं, सितंबर के मार्केट कैप की बात करें तो यह गिरकर 27.9 फीसदी पर आ गया है, जो अगस्त 2024 में 31.3 फीसदी और जुलाई 2024 में 39.2 फीसदी था।

व्हीकल पोर्टल के मुताबिक कंपनी ने अगस्त में 26928 यूनिट और जुलाई में 40814 यूनिट बेचीं। सितंबर 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 47 फीसदी हुआ करता था। दूसरी ईवी कंपनियों की बात करें तो बजाज ऑटो का मार्केट शेयर 21.4 फीसदी, टीवीएस मोटर का 20.2 फीसदी और एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 14.8 फीसदी है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.