Nissan Magnite Facelift हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद ये रही कीमत
साक्षी गुप्ता October 04, 2024 11:12 PM

New Nissan Magnite Price: निसान इंडिया ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. निसान मैग्नाइट भारत में पहली बार साल 2020 में आई थी. कंपनी ने तब से अब तक इस कार की 1.50 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल की है. वहीं अब निसान मैग्नाइट को कई अपडेट्स के साथ मार्केट में लाया गया है.

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में क्या है खास?

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को मॉडर्न और डायनेमिक डिजाइन के साथ लाया गया है. निसान की इस कार में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है. मैग्नाइट फेसलिफ्ट को नया रंग सनराइज कॉपर ऑरेंज दिया गया है. ये एसयूवी टोटल 13 रंगों में लोगों के लिए उतारी गई है, जिसमें 8 मोनोटॉन और 5 डुअल टोन कलर वेरिएंट शामिल हैं.

निसान की इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसमें क्लस्टर आयोनाइजर लगाया गया है. इस डिवाइस की मदद से गाड़ी के अंदर की हवा को क्लीन किया जा सकता है. इसके साथ ही हानिकारक बैक्टीरिया को भी हटाया जा सकता है.

निसान मैग्नाइट की पावर

निसान मैग्नाइट के अपडेटेड मॉडल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ मिल रही है. कंपनी के मुताबिक, ये कार इंजन के साथ लगे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20 kmpl का माइलेज देगी और CVT के साथ ये कार 17.4 kmpl का माइलेज दे सकती है.

मैग्नाइट फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स

निसान ने इस कार में खासतौर पर सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दिया है. अपने लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी की ओर से बताया गया कि 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 6 एयरबैग्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल असिस्ट सिस्टम के फीचर को भी दिया गया है.

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कई सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है. कंपनी इस कार में 336 लीटर का बूट स्पेस दे रही है. नए फीचर्स के बाद भी इस कार की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू है.

Mahindra vs TATA: आनंद महिंद्रा ने टाटा मोटर्स को बताया 'बड़ा भाई', वजह जानकर करेंगे सलाम

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.