सासू मां के निधन की खबर मिलने के बाद भी अर्चना पूरन सिंह को क्यों हंसना पड़ा?
Rajesh Kumar October 05, 2024 06:51 PM

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के जरिए हर किसी को हंसाते हैं. अर्चना पूरन सिंह भी कपिल के शो का अहम हिस्सा हैं. अर्चना कपिल के पहले शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ तक साथ रही हैं. ये शो अपने आप में मजेदार है, लेकिन इसमें अर्चना अपने ठहाकों से चार चांद लगा देती हैं. हालांकि, लोगों को अर्चना पूरन सिंह का काम काफी आसान लगता है, लेकिन असल में ऐसा है नहीं.अर्चना पूरन सिंह फिलहाल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में अर्चना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने एक घटना शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सास के निधन की खबर सुनने के बाद भी हंसते हुए शो की शूटिंग की. भले ही उनके दिमाग में जो भी उथल-पुथल हो रही हो, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने ठहाके लगाकर शॉट्स दिए. हालांकि, उन्होंने इसके लिए शो के मेकर्स को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है.खबर मिलने के बाद हंसते हुए देना पड़ा था शॉट्सइंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान इस मामले को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी सास के बहुत करीब थी, वो हॉस्पिटल में एडमिट थीं. मैं शो की शूटिंग कर रही थी उसी दौरान मुझे फोन पर ये पता चला कि मेरी सास का निधन हो गया है. उसके बाद मैंने प्रोडक्शन हाउस में फोन करके बताया कि मुझे जाना पड़ेगा, प्रोड्यूसर्स ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि वो अपने हंसने का कुछ शॉट दे दें, जो कि बाद में शो के दौरान इस्तेमाल किया जा सकें.‘मुझे नहीं पता कि मैं उस वक्त कैसे हंस पाई’अर्चना ने बताया कि शूटिंग के दौरान मैं हंस रही थी और मेरा दिमाग बिल्कुल खाली हो चुका था, उसमें केवल मेरी सास की मौत की बात चल रही थी. मैं सोच रही थी कि ये क्या हो रहा है. मुझे नहीं पता मैं उस वक्त कैसे हंसी. लेकिन जब आप इंडस्ट्री में 30-40 साल से काम कर रहे होते हैं तो आपको पता रहता है कि जो काम आप कर रहे हैं, उसमें प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा लगा हुआ है, जिसकी वजह से आप काम अधूरा छोड़कर नहीं जा सकते हैं.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.