20 हजार रुपये सस्ता हो गया ये स्कूटर! कैशबैक ऑफर के साथ मिल रहा बंपर डिस्काउंट
एबीपी ऑटो डेस्क October 05, 2024 07:12 PM

TVS iQube Discount Offer: टीवीएस मोटर इंडिया अपने iQube लाइन-अप बंपर ऑफर लेकर आई है. टीवीएस iQube के कुछ वेरिएंट्स पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 20 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. टीवीएस का ये ऑफर इस महीने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए आया है.

TVS iQube पर डिस्काउंट ऑफर

टीवीएस आईक्यूब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर स्पेशल डील लेकर आई है. टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में आईक्यूब 2.2 kWh, आईक्यूब 3.4 kWh और आईक्यूब एस 3.4 kWh मॉडल शामिल हैं. टीवीएस आईक्यूब 2.2 kWh पर 17,300 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं आईक्यूब 3.4 kWh स्कूटर पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर शामिल है. लेकिन आईक्यूब एस 3.4 kWh पर कोई डायरेक्ट कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

TVS iQube की पावर

टीवीएस iQube के इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो मोटर लगी है, उससे 4.4 kW की पीवक पावर मिलती है और 140 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. टीवीएस का ये स्कूटर तीन बैटरी पैक के साथ मार्केट में मिल रहा है. इसमें 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh का बैटरी पैक शामिल है.

टीवीएस के स्कूटर की रेंज

टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस ईवी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. वहीं TVS iQube का 3.4 kWh के बैटरी पैक से 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

TVS iQube की कीमत

टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh वाले बैटरी पैक के स्कूटर की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये हो गई है. वहीं आईक्यूब 3.4 kWh की स्टार्टिंग प्राइस 1,26,628 रुपये हो गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मोनोटोन और डुअल टोन दोनों वेरिएंट में आ रहा है. इस ईवी मे 7-इंच की कलर TFT डिस्प्ले लगी मिलती है.

Electric Car: 560 किलोमीटर की रेंज और ढेर सारे फीचर्स, क्या भारत आएगी टाटा-हुंडई को टक्कर देने वाली ये कार?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.