देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए यहां करें अप्लाई, जानें समस्या होने पर कहां कर सकेंगे शिकायत
एबीपी लाइव October 06, 2024 08:12 PM

12 अक्टूबर से शुरू हो रही पीएम इंटर्नशिप स्कीम में 10वीं या इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके 21 से 24 साल तक के युवा देश की नामी कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकेंगे.  25 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स की इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी.  इंटर्नशिप के दौरान आने वाली किसी दिक्कत या शिकायतों को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-116-090 चालू किया गया है. इसमें कंपनी में माहौल से लेकर इंटर्नशिप के दौरान होने वाली किसी भी तरह की शिकायत की जा सकेगी. इन शिकायतों को केंद्र सरकार की ओर से निस्तारित किया जाएगा.

कौन कर सकता है अप्लाई

21 से 24 साल तक की उम्र के ऐसे भारतीय युवा इस स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते हैं जो कहीं पर फुल टाइम जॉब ना कर रहे हों. हालांकि जिन युवाओं के माता पिता या पति पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में है या जो फुल टाइम एजुकेशन कोर्स पढ़ रहे हैं, वह आवेदन नहीं कर सकते. हालांकि ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एनरोल्ड विद्यार्थी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एक साल की इंटर्नशिप वाली इस स्कीम में फिलहाल ऐसे युवा शामिल नहीं हो सकेंगे जिनके माता-पिता या पति-पत्नी में से किसी की सालाना आमदनी 8 लाख रुपये से अधिक हो. साथ ही परिवार का कोई सदस्य केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी हो तो वह भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

आरक्षण व्यवस्था रहेगी लागू

आम बजट में केंद्र सरकार ने एक करोड़ युवाओं को अगले 5 वर्षों में नामी कंपनियों मे इंटर्नशिप करने के लक्ष्य के साथ इस योजना का ऐलान किया था. जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में 1,25,000 युवाओं को इंटर्नशिप करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पायलट सहित पूरी स्कीम में केंद्र सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी लागू रहेगी. इस स्कीम में चुने गए कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार एक मुश्त छह हजार रुपये देगी.

यह योग्यता होनी जरूरी

स्कीम में हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके ऐसे युवा जिन्होंने आईटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा जैसे कोर्स की पढ़ाई की है वह आवेदन कर सकेंगे. वर्तमान में कॉल सेंटर के जरिए ऐसे लोगों ने भी इच्छा जताई है जो आठवीं पास है. ऐसे लोगों के बारे में फिलहाल सरकार ने योजना में कोई प्रावधान तो नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि निकट भविष्य में इसको लेकर फैसला हो सकता है.

यह भी पढ़ें- MPHC Recruitment 2024: इस प्रदेश की हाईकोर्ट में निकली जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट की भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

स्कीम से कौन-कौन बाहर

आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों से डिग्री ले चुके युवा इंटर्नशिप के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा जिनके पास का सीए, सीएमए, सीए, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या और किसी तरह की प्रोफेशनल मास्टर्स डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री है, वह भी अप्लाई नहीं कर सकते.

सरकारी योजना का लाभ लेने वाले नहीं कर सकेंगे आवेदन

जो लोग केंद्र अथवा राज्य सरकार की योजनाओं में किसी भी स्किल अप्रेंटिसशिप इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा हो, वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे. जिन लोगों ने नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत किसी भी समय अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है या ट्रेनिंग ले रहे हैं, वह भी इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- RRC Recruitment 2024: वेस्टर्न रेलवे में निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स जल्द करें अप्लाई 
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.