विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में मचा हाहाकार, निवेशकों के 10.50 लाख करोड़ रुपये साफ
एबीपी बिजनेस डेस्क October 07, 2024 02:12 PM

Stock Market Crash: शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट की सुनामी के चलते निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये मिनटों में साफ हो गए. सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था लेकिन विदेशी निवेशकों की तेज बिकवाली के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप में कोहराम देखा जा रहा है निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1600 और निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 650 अंकों तक नीचे जा लुढ़का है. बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 346 और निफ्टी 151 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. विदेशी निवेशक भारत से अपने निवेश को निकालकर चीन में लगा रहे हैं जिसके चलते वे भारतीय बाजार में पिछले छह सेशन से बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते बाजारों में तेज गिरावट आई है. 

सोमवार 7 अक्टूबर की सुबह शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. आईटी बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी थी. लेकिन बाजार खुलने के एक घंटे बाद बिकवाली लौट आई और इस बिकवाली की सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर देखने को मिली. दिन के हाई से निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 2000 और स्मॉलकैप इंडेक्स में 800 अंकों की गिरावट आ गई. सेंसेक्स भी दिन के हाई से 1000 अंक और निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट आ गई. हालांकि अब बाजार में रिकवरी लौटी है और सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट ट्रेड कर रहा है.  

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.