Karwa Chauth 2024: करवाचौथ की शॉपिंग से पहले जान लें ये बातें, वरना…
Krati Kashyap October 07, 2024 08:27 PM

सुहगिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ आने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस दिन हर स्त्री सबसे स्पेशल और सुंदर दिखना चाहती है इसलिए इसकी तैयारियां महीने भर पहले से ही प्रारम्भ हो जाती हैं. क्या पहनना है, किस रंग की ड्रेस लेनी है, कौन सा हेयरस्टाइल होना चाहिए और बहुत कुछ. ऐसे में आपने भी अभी से ही काफी कुछ प्लान कर लिया होगा. शॉपिंग भी प्रारम्भ होने ही वाली होगी. तो चलिए शॉपिंग से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लीजिए. सबसे बड़ी बात तो यही है कि करवाचौथ पर आप किस रंग के आउटफिट पहन सकती हैं और किस रंग के नहीं. दरअसल कुछ रंगों को इस त्योहार के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आउटफिट खरीदते समय कौनसा रंग लेना बेस्ट रहेगा और कौनसा नहीं. तो चलिए जानते हैं.

Karwa Chauth1

काले रंग को करें अवॉइड

काले रंग को अक्सर नेगेटिव वाइब वाला माना जाता है. कोई भी धार्मिक त्यौहार हो उसमें काले रंग की चीजों और खासतौर से काले कपड़ों की कठोर मनाही रहती है. ऐसे में करवाचौथ के लिए शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि काले रंग का आउटफिट बिलकुल भी सिलेक्ट ना करें. हालांकि कपड़ों में थोड़ा बहुत काले रंग का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन पूरी तरह से कपड़ा काला नहीं होना चाहिए. इसके अतिरिक्त शृंगार में भी काले रंग के इस्तेमाल से बचें.

नीला रंग भी ना पहनें

नीला रंग देखने में भले ही बहुत रॉयल लगता हो लेकिन करवाचौथ का आउटफिट खरीदते समय बेहतर होगा कि इसे अवॉइड ही करें. धार्मिक रूप से सुहागिनों के लिए ये रंग सूटेबल नहीं माना जाता है. कई धार्मिक कार्यों में भी इसे अवॉइड किया जाता है. बेहतर होगा की आप गाढ़े नीले रंग को छोड़कर आसमानी या नीले रंग के किसी और शेड का आउटफिट सिलेक्ट करें. हालांकि नीले रंग के साथ यदि कोई और रंग मिक्स है तो आप उस आउटफिट को पहन सकती हैं.

सुहागिनें ना पहनें सफेद रंग

धार्मिक रूप से सुहागिनों का सफेद रंग पहनना अशुभ माना जाता है. खासतौर से करवाचौथ जैसे त्यौहार के लिए तो इस रंग को अवॉइड करना ही बेहतर है. केवल कपड़े हो नहीं बल्कि करवाचौथ पर सुहागिनों द्वारा सफेद चीजों के इस्तेमाल पर भी मनाही होती है जैसे दूध, दही और चावल आदि. हालांकि आप सफेद रंग के मोतियों और थ्रेड वर्क वाला आउटफिट चूज कर सकती हैं लेकिन पूरी तरह से सफेद आउटफिट को अवॉइड करें.

भूरा रंग पहनने से भी बचें

यूं तो भूरे रंग के आउटफिट्स काफी अधिक पसंद किए जाते हैं लेकिन करवाचौथ जैसे त्योहार के लिए इस रंग को ठीक नहीं माना जाता है. इस रंग को दुख का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप इस रंग को अवॉइड ही करें. हालांकि आप भूरे रंग की कढ़ाई वाला आउटफिट पहन सकती हैं लेकिन पूरा आउटफिट ब्राउन रंग का नहीं होना चाहिए.

इन रंगों के कपड़े रहेंगे बेस्ट

अब आपने ये तो जान लिए कि किन रंगों को करवाचौथ पर अवॉइड करना है. तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि कौन से रंग पहनना बेस्ट रहेगा. करवाचौथ आउटफिट के लिए सबसे बेस्ट कलर है लाल. लाल रंग सुहाग का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इससे बेहतर रंग कोई और हो ही नहीं सकता. इसके अतिरिक्त आप गहरा हरा, मैरून, पिंक, ऑरेंज और गोल्डन रंग का आउटफिट पहन सकती हैं. ये बहुत शुभ माने जाते हैं और देखने में भी काफी अधिक सुंदर लगते हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.