शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल के चलते इन बड़ी कंपनियों को तगड़ा नुकसान, बाजार से उड़े 4.75 लाख करोड़
Cliq India October 07, 2024 09:42 PM

नई दिल्‍ली । पिछले हफ्ते देश के शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली, जहां ईरान-इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पूंजी निकालकर चीन की ओर स्थानांतरित करने का प्रभाव प्रमुख रहा। इस घटनाक्रम के कारण देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, जिससे इनका कुल मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपए कम हो गया। सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसका मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपए घट गया, जबकि एचडीएफसी बैंक को 73 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

खास बात तो ये है कि देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस एकमात्र ऐसी कंपनी रही जो पिछले हफ्ते इस तूफान के आगे सिर्फ डटी ही नहीं रही बल्कि फायदे में भी रही। कंपनी को भले ही मोटा फायदा ना हुआ हो लेकिन 4600 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा जरूर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और विदेशी कोषों की सतत निकासी से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,883.4 अंक या 4.53 फीसदी नीचे आया।

The post appeared first on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.