शादी के 4 महीने बाद महिला ने ससुराल में कमरें में लगाई फांसी
Suman Singh October 07, 2024 10:28 PM

 

शादी के 4 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मृत्यु का मुद्दा सामने आया है. कहा जा रहा है कि स्त्री ने ससुराल में कमरें में फांसी लगाई. पता लगने पर परिजन उसे हॉस्पिटल लाए. जहां ड्यूटी चिकित्सक ने चेक कर उसे मृत घोषित किया.

मृतका कृष्णा (22) टोंक जिले के नगर फोर्ट के गांव बालापुरा की रहने वाली थी. 4 महीने पहले ही उसकी विवाह कोटा में अंबेडकर नगर डकनिया स्टेशन निवासी मनीष के साथ हुई थी. बड़ी बहन पिंकी ने कहा कि बीएड करने के बाद कृष्णा रीट की ऑन लाइन तैयारी कर रही थी. जबकि उसका पति विवाह से पहले जयपुर में काम करता था. विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले कृष्णा का परेशान करने लगे. जिन्हें कई बार समझाया. ससुराल वालों ने कृष्णा की मोबाइल सिम भी छीन ली. उसे बात भी नहीं करने देते थे. राखी पर कृष्णा पीहर आई थी. उसने सारी बातें बताई. वो दो माह से गर्भवती थी.

वापस लौटने पर ससुराल वालों ने पता नहीं कौनसी गोलियां खिलाई ओर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. रविवार की शाम 5 बजे करीब कृष्णा ने टेलीफोन कर माता पिता से बात की थी. कृष्णा ने पिता से बोला था-मुझे लेने आ जाओ. पिता ने अगले दिन सुबह लेने को आने को कहा. रात 10 बजे कृष्णा के पति मनीष ने टेलीफोन किया और बोला कृष्णा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,10 मिनट में आ जाओ. ससुराल वाले कृष्णा को हॉस्पिटल ले गए. सुबह कोटा पहुंचकर देखा तो कृष्णा के शरीर पर चोट के निशान थे.ससुराल वाले अक्सर धमकियां देते थे, कृष्णा के अधिक बोलने की कम्पलेन करते थे.

पिता रमेश ने कहा 3 बेटियों और 2 बेटों में कृष्णा दूसरे नम्बर की थी. इसी वर्ष 23 मई जो उसकी विवाह की थी. बीच के सम्बन्धी ने कहा था कि मनीष बीटेक होल्डर है. अच्छा परिवार देखकर विवाह की थी. विवाह के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा. उसका टेलीफोन तोड़ दिया. वो सास ससुर के टेलीफोन से बात करती थी. घर के छोटे मोटे काम को लेकर ससुराल वाले कम्पलेन करते थे. तेजादशमी के दिन भी कृष्णा के साथ हाथापाई की थी. काफी समय से ससुराल वाले बाइक की डिमांड कर रहे थे.

विज्ञाननगर थाना हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानसिंह ने कहा कि शुरुआती तौर पर विवाहिता कृष्णा के फांसी लगाने की बात सामने आई है. कृष्णा के पिता की कम्पलेन पर मुद्दा दर्ज किया है. मेडिकल बोर्ड से मृतशरीर का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.जांच के बाद ही मृत्यु के कारण सामने आएंगे. मुद्दे की जांच डीएसपी वृत पंचम कर रहे है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.