6 और 7 सीटर वेरिएंट में लॉन्च हो गई है BYD eMax 7, शुरुआती कीमत 26.9 लाख रुपए
GH News October 08, 2024 08:10 PM

BYD ने अपने नए इलेक्ट्रिक MPV eMax 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस प्रीमियम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 26.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है.

BYD eMax 7 Launched: BYD ने अपने नए इलेक्ट्रिक MPV eMax 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस प्रीमियम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 26.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है. इस गाड़ी में नया डिजाइन और कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि सुपीरियर वेरिएंट में 71.8 kWh की बैटरी मिलती है, वहीं प्रीमियम मॉडल में 55.4 kWh की बैटरी दी गई है.

BYD eMax 7 के फीचर्स

BYD eMax 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.8 inch का रोटेटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कनेक्टेड है. इसके साथ इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग दिए गए हैं.

BYD eMax 7 परफॉर्मेंस

eMax 7 परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें यह गाड़ी दो वेरिएंट्स और चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. प्रीमियम वेरिएंट में 55.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह एक चार्ज पर 420 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है. वहीं सुपीरियर वेरिएंट में 71.8 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है, जिसके लिए दावा किया जाता है कि यह सिंगल चार्ज पर 530 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है.

BYD eMax 7 की कीमत

BYD ने भारत में eMax 7 को दो वेरिएंट्स में पेश किया है. 6 सीटर प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 26.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है और 7 सीटर सुपीरियर वेरिएंट की कीमत 29.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) रखी गई है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.