Navratri 2024: जाने कब करें कन्या पूजन, ये रही अष्ठमी और नवमी की सही डेट और मुर्हूत
Rajasthankhabre Hindi October 09, 2024 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि चल रही हैं और नवरात्रि को हिंदू रिती रिवाज से बड़ा ही पवित्र त्योाहार माना गया है। ऐसे मे इस बार तीन अक्टूबर से शुरू हुई नवरात्रि 12 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ पूर्ण होगी। इस बीच आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन का विधान माना गया है। इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि और नवमी तिथि का क्षय होने के कारण अष्टमी और नवमी के पूजन को लेकर कन्फ्यूजन है। दरअसल, कन्याओं को माता दुर्गा का स्वरूप माना गया है, इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजन का खास महत्व बताया गया है।

कन्या पूजन कब करें
इस साल अष्टमी और नवमी की तारीखों को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा है।  ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 10 अक्टूबर को अष्टमी दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से लग रही है जो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 11 अक्टूबर को ही अष्ठमी का योग बन रहा है। 

दोनों ही दिन अष्टमी
पंचांग के मुताबिक 10 और 11 अक्टूबर दोनों ही दिन अष्टमी का योग बन रहा है। अष्टमी की उदया तिथि भी 11 को है इसलिए 11 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखा जाएगा।  वहीं महा नवमी भी 11 तारीख को ही मनाई जाएगी।

pc- tv9

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.