Agriculture Tips: अक्टूबर में इस सब्जी की खेती करके कमाएं लाखों
Krati Kashyap October 10, 2024 05:27 PM

नगदी फसल में सब्जी की खेती किसानों के लिए हमेशा से लाभ वाला रहा है सब्जी की खेती से किसान कम समय में अधिक फायदा कमा लेते हैं फूल गोभी की खेती भी उसी श्रेणी में आता है इसकी खेती से भी किसान कम लागत और कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला स्थित रूद्रपुर के रहने वाले किसान नीरज भी गोभी की खेती से हर वर्ष अच्छी कमाई कर लेते हैं किसान नीरज ने लोकल 18 को कहा कि फूल गोभी की खेती हर तरह की मिट्‌टी में कर सकते हैं इसके बिचड़े के लिए नर्सरी बनाकर स्वयं से तैयार कर सकते हैं या बजार में भी पौधे खरीद सकते हैं

vegetable field sixteen nine

 

ढाई महीने में तैयार हो जाती है फूल गोभी

किसान नीरज ने लोकल 18 को कहा कि कई वर्षो से सब्जी की खेती करते हैं हालांकि अब कुछ वर्षो से फूल गोभी की भी खेती कर रहे हैं इससे कम लागत में अधिक फायदा हो जा रहा है उन्होंने कहा कि फूल गोभी की खेती जल निकासी वाले किसी भी मिट्‌टी में इसकी खेती कर सकते हैं हालांकि जीवांश की प्रचूरता वाले दोमट या बलुई मिट्‌टी सबसे उपयुक्त है किसान ने कहा कि फूल गोभी की फसल ढाई महीने में ही तैयार हो जाती है फूल गोभी की खेती की शुरूआत किसान सितंबर-अक्टूबर में कर सकते हैं फसल आगत रहने सक किसानों को अधिक फायदा हो जाता है

एक एकड़ से ढाई लाख कमा सकते हैं मुनाफा

किसान नीरज ने लोकल 18 को कहा कि फिलहाल एक बीघे में फूल गोभी की खेती प्रारम्भ की है नवंबर के प्रथम हफ्ते से गोभी के पौधों में फल लगने लगेंगे उन्होंने कहा कि कम समय में तैयार होने वाली यह सब्जी आपको अच्छा फायदा दे सकती है फूल गोभी की यदि पैदावार अच्छी होती है तो बजार में 20 से 25 रुपये प्रति किलो तक में सरलता से बिक जाएगी वहीं एक एकड़ अगेती फूल गोभी की खेती करने पर किसानों को दो से ढाई लाख तक की कमाई हो जाती है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.