TATA Group का वैल्यूएशन पाकिस्तान की GDP से भी ज्यादा, 100 से ज्यादा कंपनियों में 10 लाख लोग को मिला रोजगार
et October 10, 2024 08:42 PM
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का कल रात 9 अक्तूबर को निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में रतन टाटा ने अपनी आखिरी सांस ली. अपने निधन के बाद रतन टाटा अपना बहुत बड़ा साम्राज्य छोड़कर चले गए हैं. नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक, टाटा ग्रुप के कई बिजनेस हैं. टाटा ग्रुप में लगभग 100 कंपनियां शामिल हैं, जिनका वैल्यूएशन 400 अरब डॉलर के भी पार हो गया है. टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है. इस साल के आखिरी तक पाकिस्तान की जीडीपी 347 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. वहीं टाटा ग्रुप का मार्केट वैल्यूएशन 400 अरब डॉलर को पार कर गया है. टाटा ग्रुप में कंपनियांटाटा ग्रुप की मुख्य कंपनियों में टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, टाटा केमिकल, टाटा पावर, इंडियन होटल्स कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा कम्युनिकेशन, वोल्टास लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा मेटालिक्स, टाटा एलेक्सी, नेल्को लिमिटेड, टाटा टेक और रैलिस इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. वित्त वर्ष 2023 के आंकड़ों की माने तो पूरी दुनिया में टाटा ग्रुप की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का संख्या 10 लाख से भी ज्यादा थी. टाटा ग्रुप की टीसीएस ) Tata Consumer Products Ltd) 6 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है. कर्मचारियों के मामले में भी Tata Consumer Products Ltd दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. 1868 में शुरू हुआ था टाटा का सफरटाटा का कारोबार काफी पुराना कारोबार है. इसकी शुरुआत साल 1868 में एक ट्रेडिंग कंपनी से कंपनी हुई थी. आज टाटा ग्रुप पूरी दुनिया में फैला हुआ है. टाटा ग्रुप 6 महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है. इसके अलावा टाटा की कंपनियों के प्रोडक्ट्स 150 देशों में मौजूद हैं.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.