Alwar टोल फ्री नंबर-1962 पर कॉल करने पर पशुओं का इलाज घर पर मिलेगा
aapkarajasthan October 10, 2024 10:42 PM

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  पशुपालन विभाग ने पशुधन एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलीक्लिनिक अलवर में आयोजित किया। इसमें बीमार पशुओं के घर पर ही इलाज के लिए टोल फ्री नंबर-1962 जारी किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार मित्तल ने बताया कि इस नंबर पर सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कॉल कर पशुपालक सहायता ले सकते हैं।

कॉल करने पर सीएसओ पशुपालक का नाम, गांव तथा पशु में रोग के लक्षण की जानकारी लेकर एक टिकट बनाएगा। फिर एक टैक्स्ट मैसेज पशुपालक व संबधित पशु चिकित्सक को भेजा जाएगा। इसके बाद संबधित मोबाइल वैन उस पशु के उपचार को रवाना होगा। वैन में एक पशु चिकित्सक, एक पशुधन सहायक, पर्याप्त मेडिसिन व चिकित्सा उपकरण सहित वाहन चालक मौजूद रहेगा। प्रत्येक ब्लाक में उपलब्धता सुनिश्चित होने से पशुओं में संक्रामक रोगों से समय पर बचाव हो सकेगा।जिले में 18 मोबाइल वैन पहले ही उपलब्ध है। जिले में जिन गावों में पशुचिकित्सा संस्थान नहीं है। वहां पर शिविर लगाकर इस वर्ष 1 लाख 8 हजार 392 पशुओं का उपचार किया जा चुका है। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. मुरारीलाल मीना, डॉ. सुभाष गुप्ता, मोबाइल वाहन के जिला कोऑर्डिनेटर अवधेश सिंह, डॉ. मोहित, डॉ. मनिंदर सिंह सहित पशुपालक मौजूद थे।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.