AC को पैक करने से पहले इन महत्वपूर्ण बिंदुओं का रखें ध्यान
Richa Srivastava October 10, 2024 09:27 PM
अक्टूबर महीने की आरंभ हो चुकी है और हिंदुस्तान के कुछ खास राज्यों को छोड़ दिया जाए तो अब अक्टूबर के समाप्त होते-होते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलने लग जाती है. ऐसे में बहुत सारे लोग अपने एयर कंडीशन को पैक करके अगले वर्ष के इस्तेमाल के लिए रखना भी प्रारम्भ कर देते हैं.
3227594 swiggsy
आज इस लेख में हम जानने का कोशिश करेंगे कि अपने AC को पैक करने से पहले आपको किन जरूरी बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि, AC बढ़िया चले और अगले सीजन में भी आप इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकें.
गहरी सफाई
गर्मी भर आपने यदि AC का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है और गर्मी के बाद आप इसे पैक करके रखने जा रहे हैं, तो जो सबसे पहला काम आपको करना चाहिए वह यह है कि अपने AC को आप अच्छे से बाहर से क्लीन करें और इसके फिल्टर और इंटीरियर को भी अच्छे से क्लीन करके जितनी हो सके बाहरी तौर पर इसकी मिट्टी को हटाकर इसको पैक कर दें, क्योंकि यदि आपने धूल मिट्टी जमा रहते ही AC को पैक कर दिया है, तो यह जब अगले वर्ष सर्विस कराने जाएंगे तो भी गंदगी के कारण आपकी AC की कूलिंग स्लो हो चुकी रहती है.
फिल्टर कर लें चेक
अगर आप अपने AC को बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं और अब बदलते मौसम में इसको पैक करने जा रहे हैं तो पैक करने से पहले अपने AC का फिल्टर यदि आप चेक कर लेते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभ वाला रहता है, क्योंकि गंदा फिल्टर यदि आप AC में छोड़ते हैं तो यह आपकी AC को खराब कर सकता है. तो यदि आपका फिल्टर काफी गंदा है तो आप इसे बदलकर इसकी स्थान पर नया लगा सकते हैं.
पावर डिस्कनेक्शन
अगर आप AC का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं लंबे समय के लिए तो आप पूरी ढंग से अपने AC को पावर से डिस्कनेक्ट कर दें. इससे क्या होगा कि एक तो आपका AC सुरक्षित रहेगा और दूसरा इसके साथ-साथ आपके यहां बिजली का बिल भी काम आएगा.
कूलिंग लेवल कैसे रहे मेंटेन
अगर आप लंबे समय के लिए अपने AC को पैक करने जा रहे हैं, तो पैक करने से पहले चेक कर लें कि कहीं गैस के पाइप में कोई लीकेज तो नहीं है? क्योंकि पैकिंग के बाद यदि गैस लीक होती रहेगी तो अगले सीजन में जब आप AC का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बढ़िया कूलिंग नहीं मिलेगी और आपको वापस से कूलिंग मेंटेन करने के लिए इसमें गैस भरवाने पड़ेगी और आपकी जेब ढीली होना तय है.
ड्रेन पैन को भी करें चेक
आप सभी को पता होता है कि AC के अंदर एक ड्रेन पाइप लगा होता है, जिसके माध्यम से पानी बाहर निकलते रहता है. ऐसे में यदि आप अपने AC को पैक कर रहे हैं लंबे समय के लिए तो इस ड्रेन पाइप को अच्छे से चेक कर लें, क्योंकि यदि इसमें पानी भरा रह गया तो यह पाइप गल सकता है और इसके बाद आपको जब AC चलाना पड़े तो इसे नया लगाना पड़ सकता है.
पैक करने से पहले AC को करें ड्राई
अपने AC को पैक करने से पहले उसको साफ करने के बाद अच्छे से सुखा लें ताकि पैक करने के आपका AC डैमेज ना हो और इसके बॉडी पर धूल -मिट्टी इकट्ठा ना हो और AC के बॉडी को डैमेज ना करें.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.