करवा चौथ पर मेकअप करते समय न करें ये गलतियां
Richa Srivastava October 10, 2024 09:27 PM
करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन स्त्री के लिए बहुत खास होता है. पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस खास दिन पर महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करती है. अक्सर होता है कि पूजा के लिए तैयार होते समय मेकअप करते समय कुछ मिस्टेक हो जाती है. करवा चौथ पर हर स्त्री चाहती उसका मेकअप लुक बिल्कुल अलग और हटके हो, सब लोग उसको ही देखें. इस चक्कर में महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर तो आ जाती लेकिन इसका ठीक से प्रयोग नहीं कर पाती है, जिसे उनका मेकअप भी खराब हो और मूड दोनों ही खराब हो जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ पर मेकअप करते समय ये गलतियां न करें.
karva chauth makeup look large 1718 157
ओवर मेकअप से बचें
अक्सर होता है कि महिलाएं अधिक सुंदर दिखने के लिए मेकअप कुछ अधिक ही ओवर कर लेती है. जिससे उनका लुक बहुत ही खराब दिखने लगता है. जब आप करवा चौथ पर तैयार हो तो अपने मेकअप को मिनिमल मेकअप से कवर करें. ध्यान रहे है कि अपनी स्किन टोन और ड्रेस के रंग के साथ मैच करता हुआ आईशैडो, लिपस्टिक और नेल पेंट का कलर चूज करें.
गलत ढंग से ब्लश यूज करना
मेकअप के दौरान जो लाइन को ठीक शेप देने के लिए ब्लश और हाइलाइटर का प्रयोग किया जाता है. हालांकि, ध्यान रखें कि चेहरे पर ब्लश हमेशा ठीक डायरेक्शन में लगाएं. गलत ढंग से ब्लश लगाने से आपकी उम्र से आपको बड़ा दिखाने का काम करने लगता है.
वाटर प्रफू आईलाइनर
आंखों को सुंदर दिखाने के लिए आई लाइनर का प्रयोग किया जाता है. हमेशा वाटर प्रूफ लिक्विड आईलाइनर की स्थान काजल पेंसिल या फिर कारावास आईलाइनर का यूज करें. ध्यान रखे कि आईलाइनर को हमेशा बीच से मोटा और किनारे से पतला रखें.
ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं
चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए जरुरत से अधिक ही फाउंडेशन चेहरे पर लागू कर लेती हैं. जो देखने में काफी खराब लगता है. चेहरे को नेचुरल मेकअप लुक देने के लिए स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन लगाएं.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.