‘बॉलीवुड’ शब्द से अमिताभ बच्चन को क्यों है नफरत? एक्टर नहीं, बनना चाहते थे इंजीनियर
Rajesh Kumar October 11, 2024 08:51 AM

साल 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ के नाम से एक बॉलीवुड फिल्म आई थी, जिसे ख्वाजा अहमद अब्बास ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के जरिए ही अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद बिग बी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक फिल्में करते गए, लोगों को एंटरटेन करते गए और बॉलीवुड का महानायक बनने का सफर तय किया.अमिताभ के बारे में रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि साढ़े पांच दशकों के अपने करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा भी फिल्मों में काम किया है. आज वो बॉलीवुड में इस मुकाम पर है कि शाहरुख और सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार भी उनकी खूब इज्जत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ को जिस बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है, उन्हें वो बॉलीवुड शब्द पसंद ही नहीं है. उन्हें बॉलीवुड शब्द से नफरत है.अमिताभ बच्चन का बर्थडे11 अक्टूबर को अमिताभ का बर्थडे है. वो अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और उनके तमाम चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं कि उन्हें बॉलीवुड शब्द से नफरत क्यों है.बॉलीवुड नहीं, अमिताभ को ये कहना है पसंदअमिताभ ने सालों पहले इस पर अपना रिएक्शन दिया था. वो बॉलीवुड को बॉलीवुड से ज्यादा भारतीय सिनेमा कहना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि बॉलीवुड कई मायनों में हॉलीवुड से आगे है, इसलिए उन्हें ऐसा लगता है कि हमें अपने सिनेमा को दर्शाने के लिए दुनिया के किसी दूसरे हिस्से से शब्द उधार लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री की इस बिरादरी का हिस्सा होने पर वो गर्व महसूस करते हैं.अमिताभ आज भले ही बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं, लेकिन यंग एज में वो एक्टिंग में नहीं बल्कि किसी दूसरी फील्ड में जाना चाहते हैं. वो इंजीनियर बनना चाहते थे और एयर फोर्स में जाना चाहते हैं. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो बॉलीवुड के महानायक बन गए.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.