गैस और ब्लोटिंग होने पर शरीर के इन हिस्सों में होने लगता है दर्द, जानें कैसे करें बचाव
GH News October 11, 2024 03:10 PM

हम में से कई लोगों को अक्सर गैस की समस्या बनी रहती है, ऐसे में इसके चलते शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द होने लगता है.

पेट में गैस बनना एक आम समस्या है. अक्सर लोगों को गैस बनने की परेशानी हो जाती है. हालांकि कई बार गैस का दर्द विकराल रूप ले लेता है. गैस के दर्द की कई वजहें हो सकती हैं जैसे समय पर खाना नहीं खाना. इसके चलते अक्सर लोगों को एसिडिटी और गैस की समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर किसी के शरीर में अत्यधिक गैस बन रही है तो इसका असर हमारी सेहत पर पड़ सकता है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द होने की शिकायत हो सकती है. आइए हम आपको बताते हैं कि पेट में गैस बनने पर शरीर में कहां-कहां दर्द होता है

गैस बनने पर इन हिस्सों में होता है दर्द:

  • पेट दर्द:

गैस बनने पर जिस अंग में सबसे पहले दर्द होता है वो है हमारा पेट. गैस बनने पर पेट के ऊपरी और निचले हिस्से में तेजी से ऐंठन की शिकायत होती है. गैस बनने पर बहुत अधिक डकारें और पेट में ऐंठन होती है. ऐसे में हमें दवा का सहारा लेना पड़ता है.

  • सिरदर्द:

अक्सर लोग सिर के दर्द को इग्नोर कर देते हैं. हालांकि आपको शायदी ही पता हो ये गैस के कारण भी हो सकता है. दरअसल में हमारा पेट और मस्तिष्क आपस में एक दूसरे से जुड़े होते हैं. ऐसे में जब गैस की समस्या होती है तो हमारा सिर दर्द करने लगता है. पेट में गैस सिरदर्द का कारण बन सकती है. जब गैस सिर तक बढ़ती है तो सिर के एक या दोनों तरफ तेज दर्द होता है.

  • सीने में दर्द:

कई बार गैस के चलते सीने में भी दर्द होता है. जब हमारा खाना ठीक से नहीं पचता तो पेट में गैस की समस्या होने लगती है. पेट में गैस बनने पर सीने में जलन की शिकायत हो सकती है. कभी-कभी गैस इतनी ज्यादा हो जाती है कि उल्टी होने लगती है. ऐसे में बहुत तेज दर्द होने लगता है.

ये ड्रिंक्स हैं फायदेमंद:

  • एसिडिटी और गैस से छुटकारा पाने में जीरे और अजवाइन का पानी बहुत काम आता है
  • अगर फिर भी गैस से राहत नहीं मिल रही है तो एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन, जीरा और आधा चम्मच सौंफ डालें. अब इस पानी को तब तक गर्म कर लें जब तक ये आधा न हो जाए, जब काढ़ा आधा रह जाए तो इसे पी लें, इससे आपको गैस से राहत मिल सकती है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.