बदहाल सड़कें, परेशान जनता और सियासत… दिल्ली में रोड पर पोस्टर वार
Rajesh Kumar October 12, 2024 12:03 AM

दिल्ली में बदहाल सड़कों पर सियासत लगातार जारी है. सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव से पहले सड़कों को दुरुस्त करने की बात कही. अब बीजेपी ने इस पर पोस्टर वार किया है. कांग्रेस भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है. इस सबके बीच जनता परेशान है क्योंकि सड़कों का बहुत बुरा हाल है. दिल्ली की बदहाल रोहतक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और बिन बरसात जलजमाव के साथ-साथ होर्डिंग और पोस्टर की भरमार है.आम आदमी पार्टी की तरफ से जहां सैकड़ों करोड़ के आश्वासन भरे होर्डिंग हैं वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी की ओर से दिल्ली की बदहाली और भ्रष्टाचार के लिए आम आदमी पार्टी को कोसने वाले पोस्टर. सड़कों की बदहाली का ये आलम है कि कांग्रेस ने यहां दो दिन पहले विशाल धरना प्रदर्शन भी कर दिया. मगर, इस राजनीति के बीच बदहाली की तस्वीरें परेशान करने वाली हैं.उद्घाटन हुए लेकिन काम नहींस्थानीय निवासियों का कहना है कि कई साल से यही हाल है. उद्घाटन पहले भी हुए लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर से उद्घाटन हुआ है. भगवान जाने सड़क कब बनेगी.जर्जर सड़क पर मैट्रो पिलर्स पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों के पोस्टर्स हर जगह लगे हैं.बीजेपी का कहना है कि चुनाव के समय दिल्ली सरकार को सड़कों की याद आई है. वो भी केवल घोषणाओं में. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक मनोज शौकीन ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार आई है, तभी से इस सड़क की हालत बदतर हो गई. घोषणा की और उद्घाटन भी लेकिन ये केवल झूठ है. चुनाव नजदीक देखकर आम आदमी पार्टी झूठे आश्वासन दे रही है.सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हैंसड़क की बदहाली से परेशान राहगीरों का कहना है कि सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इतने सालों में सरकार को इस सड़क को बनाना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कुछ दिनों पहले बीजेपी ने दिल्ली सरकार को जगाने के लिए एक कैंपेन चलाया था.इसमें दिल्ली में जगह-जगह सड़कों के गड्ढे या जर्जर सड़कों पर पोल खोल अभियान के तहत केजरीवाल के कट आउट्स भी लगाए थे.आम आदमी पार्टी दिल्ली में विकास कार्य न कर पाने के लिए लगातार बीजेपी को दोष देती रही है. अब जब सरकार ने दिल्ली चुनाव से पहले सड़कें दुरुस्त कर देने का वादा किया है तो बीजेपी अपने कैंपेन से आरोप लगा रही है कि चुनाव के समय सरकार को भ्रष्टचार के गड्ढे याद आए हैं.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.