रचिन रवींद्र के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया, भारतीय गेंदबाजी का हुआ बुरा हाल
नीरज शर्मा October 18, 2024 02:12 PM

Rachin Ravindra Century IND vs NZ 1st Test: रचिन रवींद्र पहली पारी में भारत के लिए दीवार बन गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेज दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. रवींद्र ने अपना शतक 124 गेंद में पूरा किया, जिसके दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए. वो अब भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के 21वें खिलाड़ी बन गए हैं.

तीसरे दिन रचिन रवींद्र ने 34 गेंद में 22 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रवींद्र दूसरे छोर पर डटे रहे. बेंगलुरु टेस्ट के शुरुआती सेशन में डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और टॉम ब्लंडेल ने भी अपना विकेट गंवाया. इस बीच रवींद्र को टिम सउदी का साथ मिला, तीसरे दिन लंच के समय तक 49 रन बना लिए हैं और उनकी रवींद्र के साथ पार्टनरशिप 122 रनों की हो चुकी है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.