कोहली ने गिराया विकेट, न्यूजीलैंड के लिए साबित हुआ नया मोड
Krati Kashyap October 19, 2024 12:27 PM

बेंगलुरु टेस्ट में तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर विराट कोहली का बड़ा विकेट लेकर न्यूजीलैंड ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में हड़कंप मचा दी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र ने राहत जताई कि विराट कोहली का विकेट लेना बहुत बढ़िया रहा और उनके गेंदबाज अब हिंदुस्तान पर दबाव बनाएंगे विराट कोहली (70) और सरफराज खान (नाबाद 70) ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े हिंदुस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 231 रन बना लिए थे विराट कोहली अंतिम गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हुए

pic 2

कोहली का विकेट गिराना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट

रचिन रविंद्र ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कयास लगाना कठिन है इस सपाट विकेट पर उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है लिहाजा हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में कोहली का विकेट काफी जरूरी रहा वह 9000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं और हमारे लिए वह बहुत बड़ा विकेट हैं हमें पता है कि यहां पर हालात कितनी तेजी से बदलते हैं आशा है कि हम कुछ और विकेट ले सकेंगे

बेंगलुरु टेस्ट में पड़ सकता है ये असर

न्यूजीलैंड अभी भी 125 रन आगे है और रचिन रविंद्र ने 134 रन बनाकर बढ़त दिलाने में अहम किरदार निभाई रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में इस दौरे से पहले ट्रेनिंग ली थी जिसका उन्हें लाभ मिला रचिन रविंद्र ने बोला ,‘यह बेहतरीन अनुभव रहा उपमहाद्वीप में छह टेस्ट से पहले यह बहुत अच्छा रहा मैंने लाल और काली मिट्टी पर विकेटों पर अच्छा अभ्यास किया, जिससे काफी सहायता मिली’ रचिन रविंद्र के पिता रवि कृष्णामूर्ति भी मैच देखने दीर्घा में उपस्थित थे

भारतीय मूल के हैं रचिन रविंद्र

बता दें कि रचिन रविंद्र मूल रूप से एक भारतीय है रचिन रविंद्र के पापा रवि कृष्णमूर्ति सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट थे और बेंगलुरु में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे रचिन रविंद्र के दादा और दादी आज भी बेंगलुरु में रहते हैं रचिन रविंद्र ने कहा,‘दर्शकों में पिता का होना बहुत बड़ी बात थी स्टेडियम पर और घर में परिवार के काफी लोग मैच देख रहे हैं उन्हें मुझ पर गर्व है और इसकी मुझे खुशी है मुझे पता है कि मम्मी पापा को मुझ पर गर्व होगा उनके शहर में इस तरह की पारी खेलकर मुझे अच्छा लग रहा है मैं पूरी तरह से न्यूजीलैंड का हूं, लेकिन बेंगलुरु में अपनी भारतीय विरासत देखकर अच्छा लगा’ बता दें कि रचिन रविंद्र के पापा रवि कृष्णमूर्ति इसके बाद न्यूजीलैंड में सेटल हो गए रचिन रविंद्र का जन्म वेलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया रचिन रविंद्र के पापा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे और उन्होंने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.