पहाड़ी चोटियों पर लगातार बढ़ती जा रही हैं सर्द हवाएं
Krati Kashyap October 19, 2024 12:27 PM

देहरादून: अक्टूबर का आधा महीना गुजर चुका है और नवंबर का महीना आने वाला है देहरादून समेत उत्तराखंड के मैदानी जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं, पहाड़ी जिलों की ऊंची चोटियों पर मामूली बारिश और बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है मैदानी इलाकों में भी सुबह -शाम के समय इसका असर देखने के लिए मिल रहा है

वहीं, रुद्रनाथ मंदिर, हेमकुंड साहिब, नीती-माणा, फूलों की घाटी, बद्रीनाथ धाम और नंदा घुंघटी की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से प्रदेशभर में इसका असर देखा जा रहा है जहां एक तरफ पर्वतीय इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है वहीं, देहरादून सहित मैदानी जिलों के तापमान में भी 1 से 2 डिग्री तक गिरावट देखी गयी है

पहाड़ी इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने बताया
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाक्टर बिक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के ऊंचे शिखरों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्र में मामूली बारिश होने से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है वहीं, राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो देहरादून में बीते दिनों में दिन के समय चटक धूप खिलने से उमस होती थी, लेकिन अब धूप भी नर्म पड़ती नजर आ रही है

देहरादून में छाए बादल
वहीं, देहरादून में बादल भी छाए नजर आ रहें हैं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की आसार है आसमान में बादल मंडराने के साथ ही मध्यम हवाएं भी चल रहीं हैं, जिससे अब दिन में ही ठंड का अहसास होने लगा है

इन जिलों के तापमान में गिरावट
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अक्टूबर को देहरादून सहित सभी 13 जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन आंशिक रूप से बादल भी छायें रहेंगे शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने के आसार हैं वहीं  शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं, नयी टिहरी का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

प्राकृतिक सुंदरता के लिए उमड़ रहे पर्यटक
उत्तराखंड का मौसम सुहावना होने से यहां पर्यटकों को भी देवभूमि की फिजायें मोहित करती नजर आ रही हैं राज्य के लगभग तमाम टूरिस्ट प्लेस पर लोग घूमने के लिए आ रहें हैं चमोली स्थित फूलों की घाटी में तकरीबन 19,400 टूरिस्ट अब तक पहुंच चुके हैं

ऐसे में 31 अक्टूबर 2024 को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी और उनके पास इसका लुत्फ उठाने के लिए केवल 12 दिन का समय रह गया है इन 12 दिनों में घाटी में प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक फूलों का दीदार करने के लिए  बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की आसार है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.