नशीला स्प्रे छिड़क कर कंटेनर चालक से की गई लूटपाट
Krati Kashyap October 19, 2024 04:27 PM

कानपुर में बीती 29 सितंबर की रात हमीरपुर सागर हाईवे पर पांडु नदी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार दो लुटेरों ने मादक स्प्रे छिड़ककर कंटेनर चालक से नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया. पीड़ित ने सेन चौकी पर कम्पलेन की और ट्रक लेकर शाहजहांपुर चला गया.

e286fab1 7fb1 49b8 bc48 678abec588eb 1726227928943

इस बीच बदमाशों ने एटीएम कार्ड और पिन की सहायता से उसके बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये भी पार कर दिए. जिसके बाद पीड़ित ने सेन पुलिस स्टेशन पहुंचकर केस दर्ज कराया है.

कंटेनर चालक से मादक स्प्रे छिड़ककर लूट साढ़ थानाक्षेत्र के शिरम्मनपुर गोपालपुर गांव निवासी कंटेनर चालक गुलबदन सिंह ने सेन पश्चिम पारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा कि वह चेन्नई से माल लादकर शाहजहांपुर जा रहा थे.

बीती 29 सितंबर की रात लगभग 11 बजे के वह कानपुर सागर हाइवे पर स्थित बिनगवां के पास पांडु नदी आरओबी के नीचे कंटेनर खड़ा कर लघुशंका करने चले गए थे.

वापस आकर जैसे ही वह कंटेनर के केबिन में बैठे तभी अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरे पीछे से आए. फिर मादक स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद लुटेरों ने उनकी जेब में पड़े 43 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स लूट लिया. पर्स में केनरा बैंक का एटीएम कार्ड और एटीएम पिन भी था.

खाते में पड़े 1.82 लाख रुपये निकाले होश में आने पर चालक ने सेन चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह शाहजहांपुर चला गया. इस बीच 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लुटेरों ने एटीएम और मोबाइल के जरिए खाते में पड़े 1.82 लाख रुपये निकाल लिए. चालक ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की कम्पलेन की है.

सेन पुलिस ने कम्पलेन के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल प्रारम्भ की है. सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने कहा कि चालक मौखिक सूचना देकर चला गया था. इसके बाद वापस आने पर सेन पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल प्रारम्भ की है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.