मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बैठक में चुनाव के लिए देंगे जरूरी निर्देश, पढ़े अन्य खबरे
Suman Singh October 19, 2024 04:27 PM

UP Top News Today 19 October 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगी. बैठक में दस विधानसभा सीटों के लिए बनाए गए 30 प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में चुनाव के लिए महत्वपूर्ण निर्देश देंगे .

उधर, उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग ने 2025-26 के बजट के लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी है. इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मांगे हैं. जिससे बजट की रूपरेखा तैयार की जा सके. साथ ही बजट भाषण के लिए भी सभी विभागों से डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं. अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार की तरफ से इस सम्बंध में शासनादेश जारी किया गया है. सभी विभागों को 30 नवंबर तक बजट और बजट भाषण से जुड़े डॉक्यूमेंट्स वित्त विभाग को मौजूद कराने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप न्‍यूज

सीतापुर-हरदोई, शाहजहांपुर में मनरेगा कार्यों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में किए गए कार्यों की ड्रोन तकनीकी से लगातार नज़र की जा रही है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा योजना में कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. राज्य मुख्यालय स्तर पर तैनात टीमों द्वारा जनपदों में जाकर कार्यों की लगातार ड्रोन तकनीक से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का कार्य किया जा रहा है.

गैंगरेप के बाद स्त्री को गोली मारने वाले आरोपी की घेराबंदी, पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद स्त्री को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी शमशाद को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान अरैस्ट कर लिया है. पुलिस पर फायर कर रहे शमशाद के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में उसके दोनों साथी भी दबोच लिए गए हैं. पुलिस तीनों आरोपियों को कारावास भेज रही है.

सिरफिरे ने 40 फुट कुएं में बच्चे को फेंका, पुरुष ने बचाई जान; SSP ने थपथपाई पीठ

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में गुरुवार को सिरफिरे ने छह वर्षीय बच्चे को कुएं में फेंक दिया. बच्चे के डूबने की सूचना पर गांव के एक साहसी पुरुष ने तुरन्त 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल निकाल लाया. पुलिस ने बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपित के विरुद्ध मर्डर के कोशिश का मुकदमा दर्ज कर उसे अरैस्ट कर लिया.

धर्म देखकर फंसा रहे साइबर ठग, एक शातिर की व्हॉट्सएप चैट से खुले राज

मेवात के साइबर ठगों से जुड़ी एक खास जानकारी एसटीएफ आगरा यूनिट को मिली है. एजेंट को निर्देश होते हैं कि खाते और सिमकार्ड एक धर्म के लोगों के ही होने चाहिए. ताकि वारदातों के बाद पुलिस उनको ही परेशान करे. उनके लोगों पर कोई मुसीबत नहीं आए. एसटीएफ आगरा यूनिट ने केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग से अछनेरा निवासी शाहरुख को पकड़ा था.

सपा नेत्री जूही ने पति पर दर्ज कराया केस, जानलेवा धावा और दहेज उत्पीड़न के आरोप

सपा नेत्री जूही प्रकाश की तहरीर पर आगरा के सिकंदरा पुलिस ने केस दर्ज किया है. उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमले का इल्जाम लगाया है. मुकदमे में ससुरालीजन भी नामजद हैं. उन पर दहेज उत्पीड़न का इल्जाम है. केस लिखने के बाद पुलिस ने साक्ष्य संकलन प्रारम्भ कर दिया है. रुई की मंडी निवासी जूही प्रकाश के विरुद्ध उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने सितंबर में जानलेवा धावा और रंगदारी की धारा के अनुसार केस दर्ज कराया था.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.