ऐसे जानें, दूसरों को आपकी बातों में इंटरेस्ट है या नही…
Krati Kashyap October 21, 2024 12:27 PM
जरूरी नहीं कि आपकी बातें हर किसी को पसंद आए. कई बार जब किसी को सामने वाले की बातें पसंद नहीं आती तो वो डायरेक्ट कुछ बोलने की बजाय अपनी बॉडी लैंग्वेज से उसे जाहिर करता है. यदि आप जिस आदमी से बात कर रहे हैं और वो इस तरह की बॉडी लैंग्वेज शो कर रहा है तो इसका मतलब है कि उसे आपकी बातों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है और वो जल्द से जल्द बातों का सिलसिला समाप्त करना चाहता है. यदि किसी से वार्ता के दौरान इस तरह की बॉडी लैंग्वेज दिख रही है तो समझ जाएं कि उसे आपकी बातों में इंटररेस्ट नही है.
3b9524ba 26d0 466c 8216 7416c9f92eca 1280x853

आई कॉन्टेक्ट की कमी

जब किसी आदमी को बातों में या सामने वाले दिलचस्पी नहीं होती और वो सीधे वहां से जाने को नहीं बोल पाता तो अक्सर आई कॉन्टेक्ट समाप्त कर देता है. यदि आपसे बात करने के दौरान यहां वहां कोई देख रहा है तो समझ जाएं कि आपकी बातें उसे पसंद नहीं आ रही हैं.

होठों को दबाना

बात करने के दौरान सामने वाला बंदा बार-बार होठों दबा रहा, खींच रहा या मुंह को अजीब ढंग से घुमा रहा है. तो फौरन समझ जाएं कि उसे आपकी बातों में दिलचस्पी नही है.

किसी दूसरे काम या मोबाइल में नजरे गड़ा लेना

बात करने के दौरान यदि सामने वाला बंदा मोबाइल चलाने लगा या किसी दूसरे काम में इंवॉल्व हो गया है. तो ये लक्षण है कि उसे आपकी बातें गैर महत्वपूर्ण लग रही हैं और वो अधिक बात करने के मूड में नही है.

लगातार हिलना-डुलना या मूव करना

बात करने के दौरान हाथ हिलाना, बालों को संवारना, इधर-उधर मूव करना संकेत है कि सामने वाले को आपकी बातों में जरा भी इंटरेस्ट नही है.

रिस्पांस ना देना

आप लगातार बातें बोल रहे हैं और सामने वाला आदमी बहुत देर उस बात पर रिएक्ट कर रहा और बहुत छोटा सा उत्तर देता है. सिर्फ़ हां-ना बोलकर काम चला रहा है. तो ये उसके अनइंटरेस्टेड होने का संकेत है. ऐसे बॉडी लैंग्वेज होने पर फौरन बातों को बंद कर वहां से हट जाना अच्छा होता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.