Homework Tips: होमवर्क को मिनटों में पूरा कर देंगी ये टिप्स
Krati Kashyap October 21, 2024 12:27 PM

School Homework Tips: विद्यालय होमवर्क करने में अक्सर बहुत सारे बच्चे को बहुत कठिनाई आती है. छोटे बच्चों को होमवर्क कराना तो बहुत कठिन टास्क है. आज के समय में बहुत सारी ऐसी स्मार्ट चीजें आ गईं हैं, जिनकी सहायता से स्टूडेंट्स फटाफट अपना होमवर्क समय पर पूरा कर सकेंगे. साथ ही इन टिप्स को फॉलो करने से स्टूडेंट्स जल्द से जल्द अपना होमवर्क कर पाएंगे.

1. अपने होमवर्क को प्लान कीजिए और एक लिस्ट बनाएं-

पहले आप अपने होमवर्क की लिस्ट बनाएं, कि कौन-से सब्जेक्ट में क्या काम मिला है. फिर इसके बाद यह पता कीजिए कि आपको होमवर्क में कितना टाईम लगेगा. फिर अपनी बनाई लिस्ट के मुताबिक फटाफट अपना होमवर्क कीजिए.

2. होमवर्क का समय निश्चित करें-

माता-पिता अपने बच्चों को होमवर्क करने की एक अच्छी आदत लगाए. लेकिन उन्हें विद्यालय से आने के तुरंत बाद होमवर्क करने के लिए मत कहिए. विद्यालय से आने के बाद उनके लिए होमवर्क का टाईम टेबल बना दीजिए.

3. ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें-

बच्चे जब होमवर्क करें तो मोबाईल,टीवी, लैपटॉप और अन्य गेम्स को उनसे दूर रखें. जिससे उनका ध्यान न भटकें और वे फटाफट मन लगाकर अपना होमवर्क पूरा कर लें.

4. शांत स्थान पर होमवर्क करें-

बहुत सारे बच्चे होमवर्क करते समय टीवी देखते हैं या फिर किसी ऐसी स्थान पर बैठते हैं, जहां चहल-पहल होती है. ऐसे में उनका ध्यान अपने आसपास की चीजों पर रहता है और एक घंटे के होमवर्क को दो घंटे में करते हैं. इसलिए होमवर्क किसी शांत स्थान पर कीजिए.

5. खाते-पीते रहो-

स्कूल से आने के बाद हर एक बच्चा थक जाता है. इसलिए होमवर्क करने से पहले खाना खाएं और बहुत सारा पानी पीएं. जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे और आप सक्रिय हो जाएं. अब आप शीघ्र से अपना होमवर्क कर पाएंगे.

6. होमवर्क के बीच में छोटा ब्रेक लें-

अगर मान लीजिए आपका होमवर्क एक घंटे या दो घंटे में पूरा होगा. तो आधे घंटे के बाद 5 मिनट का शॉर्ट ब्रेक जरूर लें. इसके बाद दोबारा फ्रेश होकर अपना होमवर्क करें.

7. सबसे पहले टफ सब्जेक्ट का होमवर्क कीजिए-

अगर आप आसान सब्जेक्ट से होमवर्क पहले करेंगे तो शायद आप उसके बाद कठिन सब्जेक्ट का होमवर्क करने के लिए आपका मन न चाहें और आप वह होमवर्क छोड़ दें. इसलिए पहले कठिन सब्जेक्ट का होमवर्क कीजिए और उसके बाद अपने पसंदीदा सब्जेक्ट का होमवर्क फटाफट आप कर लेंगे.

8. पढ़ाई सामान पास रखें-

होमवर्क करते समय स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई का सामान जैसे कॉपी, पुस्तक ज्योमेट्री बॉक्स सब अपने पास रखें. जिससे आप बार-बार सामान लेने के लिए न उठें और आपका टाईम बर्बाद न हो.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.