Delhi: भाजपा का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, सीएम हाउस से करोड़ों का सामान गायब, लिस्ट की जारी
Rajasthankhabre Hindi October 21, 2024 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम हाउस तो खाली कर दिया लेकिन अब भाजपा की और से केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए जा रहे है। वैसे ये विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री आवास में हुए रेनोवेशन का मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है। इतना ही नहीं अब तो और भी बड़े आरोप भी लग गए है। 

क्या हैं विवाद
पीडबल्यूडी द्वारा मुख्यमंत्री आवास 6, फ्लैग रोड के सामान के डॉक्यूमेंट्स जारी किए गए थे। इसको लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लंबे समय से बीजेपी ये मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री आवास को मीडिया के सामने लाया जाए और आज जो सामान की सूची सामने आई है, उससे ये जाहिर होता है कि आखिर अरविंद केजरीवाल इस बंगले में मीडिया को इन्वाइट क्यों नहीं कर रहे थे।

भाजपा ने लिया निशाने पर
भारतीय जनता पार्टी ने पीडबल्यूडी की जो इन्वेंट्री लिस्ट जारी की है, उसमें बंगले में 1 करोड़ की टॉयलेट सीट का जिक्र है, बंगले में 5.6 करोड़ रुपए के पर्दे लगे हैं, 15 करोड़ से ज्यादा की सैनिटरी फिटिंग की गई है, 5 करोड़ से ज्यादा का सजावटी सामग्री था, जो अब गायब है। बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर युक्त स्मार्ट टॉयलेट सीट लगाई गई थी, जिसमें ऑटोमैटिक ओपन-क्लोज सीट, हीटेड सीट, वायरलेस रिमोट डियोडोराइजर और ऑटोमैटिक फ्लशिंग जैसी सुविधाएं थीं, लेकिन अब ये गायब हैं। 

pc- aaj tak, prabhasakshi.com, telegraphindia.com
 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.