सलमान खान पर कौन सच्चा कौन झूठा, पापा सलीम या एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली?
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क October 21, 2024 08:12 PM

Somy Ali and Salim Khan on Salman Khan and Lawrence Bishnoi: साल 1998 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' आज भी किसी न किसी टीवी चैनल पर आती दिख जाती है. फिल्म सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही, लेकिन फिल्म के शूट के दौरान लगा आरोप सलमान खान का पीछा आज भी नहीं छोड़ रहा है. सलमान पर आरोप लगा कि उन्होंने बिश्नोई समाज के पूज्य काले हिरण का शिकार किया है.

दशहरा के दिन यानी 12 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या और उनसे सलमान खान की नजदीकी, इस बात को हवा देने लगी कि लॉरेंन्स बिश्नोई का इस घटना में हाथ हो सकता है. हालांकि, मामले में जांच चल रही है. लेकिन इसके बाद लॉरेन्स बिश्नोई-सलमान खान विवाद जोर पकड़ता दिखा.

इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में ये बोला कि उनका बेटा जानवरों से प्यार करता है और उसने आज तक एक कॉक्रोच भी नहीं मारा. 

सलीम खान और सोमी अली के बयानों में है विरोधाभास
इससे पहले कि सलीम का इंटरव्यू सुर्खियों से हटता, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी एबीपी न्यूज से बातचीत में सलीम खान के दावे के बिल्कुल उलट बोल दिया. 

क्या कहा था सलीम खान ने?
सलीम खान ने एबीपी न्यूज से लंबी बातचीत में सलमान और उनसे जुड़े विवाद पर बोला. इस दौरान राइटर सलीम खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ''हमारे घर से निकलने की आजादी खत्म हो गई है. हमें पुलिस के मुताबिक काम करने पड़ रहे हैं. हालांकि, पुलिस हमारी सेफ्टी के लिए ही ये काम कर रही है. सलमान खान ने किसी भी जानवर को नहीं मारा है. सलमान ने तो कभी किसी कॉक्रोच को भी नहीं मारा, तो माफी किस बात की.''

सलीम खान ने ये भी कहा कि हम हिंसा नहीं करते.


सोमी अली ने क्या कहा?
सोमी अली ने इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान ने उनसे खुद बताया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा है.  सोमी ने बताया कि जब सलमान खान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वो उनके साथ रिलेशन में थीं. सलमान ने जोधपुर से वापस आकर उन्हें बताया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा है.

सोमी ने ये भी कहा कि सलमान खान से ये गलती अनजाने में हुई. उनको ये नहीं पता था कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और वो ये बात पूरे यकीन से कह सकती हूं.


माफी मांगने की बात पर सलीम खान और सोमी अली का रुख
जिस तरह से काले हिरण के शिकार को लेकर दोनों के दावे अलग-अलग हैं बिल्कुल वैसे ही बिश्नोई समाज से माफी मांगने की उठ रही मांग पर भी दोनों ने अलग-अलग बात बोली है. सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान ने जब किसी को मारा ही नहीं तो माफी किस बात की.

वहीं सोमी ने ये भी कहा कि वो लॉरेन्स बिश्नोई से मिलना चाहती हैं और बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी भी मांगना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने अनजाने में ऐसा किया था. इसलिए, उनकी तरफ से वो माफी मांगना चाहती हैं, क्योंकि सलमान खान ऐसे इंसान हैं जो जानवरों और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं.

सलमान को लॉरेन्स की तरफ से मिली हैं धमकियां
बता दें कि जब सलमान खान पर चिंकारा के शिकार का आरोप लगा तब लॉरेन्स बिश्नोई सिर्फ 5 साल का था. फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस जेल में है. उसने कई बार खुले तौर पर सलमान खान जान से मारने की धमकी दी है. लॉरेन्स के साथ-साथ बिश्नोई समाज की ओर से ये भी कहा गया है कि सलमान खान को माफी तभी मिलेगी जब वो मंदिर में आकर माफी की पेशकश करेंगे.

काले हिरण शिकार का मामला अब भी चल रहा है कोर्ट में
सलमान खान को इस आरोप में 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी थी, जिसे हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया. इसके बाद, ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई है. अभी फैसले का इंतजार है.

और पढ़ें: Dharma Productions: करण जौहर का 'दोस्ताना' आया काम, जानें कैसे कर पाए अदार पूनावाला से 1000 करोड़ की डील

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.