बिहार से पुराना रिश्ता रखते हैं झारखंड के नए DGP
Krati Kashyap October 21, 2024 08:28 PM

रांची झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है दरअसल चुनाव आयोग के आदेश के बाद झारखंड में डीजीपी का स्थानांतरण हो गया है चुनाव आयोग ने कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया है चुनाव आयोग ने आज अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी है, जो कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं

बता दें, अजय कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तुरन्त हटाने के आयोग के आदेश के बाद राज्य गवर्नमेंट ने भेजे गए तीन आईपीएस ऑफिसरों के पैनल में से अधिकारी का चयन किया गया था बता दें, 19 अक्टूबर को चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अनुराग गुप्ता को पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी कदाचार के उनके इतिहास के कारण कार्यवाहक डीजीपी के पद से हटा दिया गया था

बिहार से भी है कनैक्शन

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह डीजीपी के पद पर सहयोग देने से पहले पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी भी थे अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, रेल में सेवाएं दे चुके हैं वो हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में बतौर एसपी भी सेवाएं दे चुके हैं अजय कुमार सिंह बिहार के कई जिलों में भी एसपी रह चुके हैं अपने 32 वर्ष के पुलिस कैरियर में डीजीपी अजय कुमार सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर, लखीसराय, पूर्णिया, मुंगेर जैसे शहरों के एसपी भी रह चुके हैं उनकी पहली पोस्टिंग 1991 में झारखंड के रामगढ़ जिले में एएसपी के पद पर हुई थी

81 सीटों पर होने हैं चुनाव

झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे इसके साथ ही राज्य में नयी गवर्नमेंट बनाने को लेकर सियासी दलों के बीच मुकाबले का मंच तैयार हो गया है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.