सीतापुर में श्यामनाथ तीर्थ में 30 अक्टूबर काे होगा भव्य दीपोत्सव : नेहा अवस्थी
Udaipur Kiran Hindi October 22, 2024 02:42 AM

सीतापुर, 21 अक्टूबर . जनपद में स्थापित श्यामनाथ मन्दिर तीर्थ पर नगर पालिका द्वारा इस वर्ष भी भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. दीपोत्सव का आयोजन 30 अक्टूबर दिन बुधवार को छोटी दीपावली के दिन सम्पन्न कराया जाएगा. आयोजन की सफलता एवं उसे भव्य स्तर पर मनाने को लेकर सोमवार को अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण एवं मन्दिर परिसर का भ्रमण कर कर्मचारियों को साफ सफाई व अन्य तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए.

भव्य होगा दीपोत्सव का आयोजन

सीतापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने बताया कि विगत वर्ष भी इसी स्थान पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था,जिसमे सीतापुर नगर व आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग अधिक संख्या में शामिल हुए थे. हजारों की संख्या में जलाए गए दीपकों से यह तीर्थ जगमगा उठा था. इस वर्ष आयोजन को बृहद स्तर पर और सुंदर बनाने की योजना है. नगर वासियों के सहयोग से इस दीपोत्सव को भव्य बनाने में नगर पालिका प्रशासन अभी से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम सायं 5 बजे से होगा. इस वर्ष भजन संध्या एवं अन्य कई आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज पालिका की ओर से मन्दिर के महंत को लिखित रूप से पत्र दे दिया गया है. इस अवसर पर आशीष कश्यप, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अमित बाजपेई, एडवोकेट दीपक पांडे, हरिओम मिश्रा, अमन विक्रम सिंह एवं नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

—————

/ Mahesh Sharma

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.